हटके डेस्क: भारत में ऐसे कई लोग हैं जिनके अंदर किसी ख़ास चीज या अंक पर काफी विश्वास होता है। ऐसे लोग गुड लक के लिए अपनी गाड़ियों में कुछ ख़ास डिजिट्स लगवाते हैं। या फिर किसी ख़ास रंग को लकी मानते हुए वो अपनी ज्यादातर चीजें उसी रंग की खरीदते हैं। ऐसे लोग इन लकी चार्म्स के लिए लाखों-करोड़ों भी खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। इसी का नतीजा है कि इन दिनों ऑनलाइन एक ख़ास तरह के नोट को बेचकर आप लखपति बन सकते हैं। जी हां, ऑनलाइन ऐसे कई लोग आपको मिल जाएंगे जो पूरी शिद्दत से 786 अंक वाले नोट की तलाश कर रहे हैं। ये अंक कई लोग शुभ मानते हैं। अगर आपके पास कोई ऐसा नोट है जिसमें ये अंक है, तो आप उसे ऑनलाइन बेचकर घर बैठे ही लाखों कमा सकते हैं। आइये आपको बताते हैं इस ख़ास नोट की डिटेल और इसे कैसे बेचा जा सकता है...