Published : May 03, 2020, 02:37 PM ISTUpdated : May 03, 2020, 05:25 PM IST
हटके डेस्क। कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। दुनिया भर में इससे 34 लाख, 84 हजार, 176 हो गई है। इससे अब तक 2 लाख 44 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में इसके 19,103 मामले सामने आ चुके हैं और 440 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के पूर्व सीनेटर फैसल रजा आबिदी ने कोरोना वायरस को लेकर एक अजीब ही बयान दिया है। फैसल रजा आबिदी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। पहले भी उन्होंने कोरोना को लेकर पाकिस्तानी मीडिया पर जोरदार हमला किया था और कहा था कि वह कोरोना को लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है। इसे पाकिस्तान के लोगों ने काफी पसंद भी किया था। अब फैसल रजा आबिदी ने दावा किया है कि कोरोना वायरस ह्यूमन मेड है। भूलना नहीं होगा कि अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रम्प सहित कई लोगों का मानना है कि कोराना वायरस को चीन ने अपने लैब में बनाया। फैसल रजा आबिदी ने एक लाइव टॉक शो में कहा कि कोरोना वायरस एक साजिश के तहत विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बिना किसी हथियार का इस्तेमाल किए छेड़ा गया वर्ल्ड वॉर है। आबिदी ने यह दावा किया है कि यह वायरस चीन के वुहान से जानबूझ कर पूरी दुनिया में फैलाई गया। आबिदी ने कहा कि इसकी शुरुआत नवंबर, 2019 में हुई और पहली बार इसे जनवरी, 2020 में डायग्नोज किया गया। फरवरी में इसे कोविड-19 नाम दिया गया। आबिदी ने कहा कि जब लोग इसके बारे में नहीं जानते थे, तब वुहान से बाहर लोगों का आना-जाना जारी था, लेकिन यह वायरस सहर से बाहर नहीं आया। इससे यह साफ है कि यह वायरस अपने आप नहीं फैल सकता था, इसे जानबूझ कर दुनिया के ताकतवर देशों ने फैलाया है। आबिदी ने कोरोना वायरस को बिना बुलेट का एक वॉर बताया। उन्होंने कहा कि यह एक वर्ल्ड वॉर है, जिसमें बुलेट और हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब इसका अंत होगा तो 30 से 35 देश दुनिया के नक्शे से खत्म हो जाएंगे। ऐसा आर्थिक संकट की वजह से होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया कोरोना वायरस से जुड़ी सच्चाई को छुपा रहा है और तस्वीर का सिर्फ एक पहलू सामने रख रहा है। देखें पाकितान में कोरोना वायरस से जुड़ी तस्वीरें।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। कोरोना वायरस की बीमारी से मौत का शिकार हुए एक शख्स को ताबूत में ले जाते लोग। सबों ने सुरक्षा के लिए खास पोशाक पहन रखे हैं और मास्क भी लगा रखा है।
211
एक बुजुर्ग शख्स की जांच कर रहे हेल्थ वर्कर्स।
311
हेल्थ वर्कर सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों की कोरोना जांच कर रहे हैं।
411
पाकिस्तान में अब लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है, ताकि छोटा-मोटा धंधा करने वाले लोग अपना कामकाज कर सकें।
511
कोरोना वायरस फैलने के बाद वॉलन्टियरी ऑर्गनाइजेशन के लोगों मदद का काम शुरू किया।
611
पाकिस्तान के हॉस्पिटल में कोरोना से संबंधित जांच रिपोर्ट देखते डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ।
711
एक मस्जिद में इबादत के लिए खड़े लोग। लॉकडाउन के दौरान भी पाकिस्तान के ज्यादातर लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में जाते रहे।
811
पाकिस्तान में कोरोना फैलने के बाद भी धार्मिक समूहों ने अपनी गतिविधियां बंद नहीं की। इससे यह बीमारी और भी फैली।
911
पाकिस्तान में लॉकडाउन लग जाने के बाद रोज कमाने-खाने वालों की हालत खराब हो गई। इनके लिए कोई काम नहीं रह गया।
1011
कोरोना वायरस से संक्रमित हो मौत का शिकार हुए एक व्यक्ति के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है।
1111
कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस की महामारी को गंभीरता से नहीं लिया। इससे वहां हालात ज्यादा खराब हुए।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News