अमेरिका के न्यू मेक्सिको की रहने वाली 36 साल की कर्टनी रोजर्स के 10 बच्चे हैं। उसने 32 साल के क्रिस रोजर्स से अक्टूबर 2008 में शादी की थी। इसके बाद वह हर साल लगातार प्रेग्नेंट होती रही। शादी होने के ठीक 9 महीने के बाद ही उसे पहला बच्चा हो गया। यह कपल न्यू मेक्सिको के सांता फे काउंटी में रहता है और अपने बच्चों से दूर साल में बस एक रात साथ गुजारता है। उसी दौरान कर्टनी रोजर्स प्रेग्नेंट हो जाती है। उनके 6 लड़के और 4 लड़कियां हैं। सभी बच्चे घर पर ही पढ़ाई करते हैं और उनके पास घूमने के लिए एक 17 सीटर वैन है। फैमिली 12 एकड़ के प्लॉट पर रहती है। फैमिली का गुजारा यहां ठीक से चल जाता है। ये बाहर भी घूमने जाते हैं और शॉपिंग भी करते हैं। क्रिसमस के मौके पर ये एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। पिछली बार बिना बच्चों को साथ लिए यह कपल नवंबर में डेट पर गया था। उस दौरान उनके फ्रेंड बच्चों की देखभाल करते हैं। कर्टनी ने कहा कि वे काफी एन्जॉय करते हैं और रेस्तरां में भी जाते हैं। कपल इतने बच्चों के साथ काफी खुशहाल जिंदगी जी रहा है। उनका कहना है कि उन्हें और बच्चे होने की उम्मीद है। कर्टनी ने कहा कि वह कम से कम 14 लोगों का परिवार चाहती है। देखें, बच्चों से भरे इस फैमिली की तस्वीरें।
ये हैं कर्टनी और क्रिस रोजर्स के 10 बच्चे। सबसे बड़े लड़के की उम्र 10 साल है, वहीं सबसे छोटी बच्ची 10 महीने की है। इतने बच्चों का यह परिवार बहुत ही प्यारा है।
213
कर्टनी और क्रिस के ये बच्चे एक स्टोर में खरीदने के लिए सामना पसंद कर रहे हैं।
313
कर्टनी अपनी सबसे छोटी बच्ची के साथ सेल्फी ले रही है।
413
कर्टनी और क्रिस के बच्चे एक पार्क में मौज-मस्ती कर रहे हैं।
513
कर्टनी रोजर्स हसबैंड क्रिस रोजर्स के साथ। लोग कहते हैं कि यह एक बेहतरीन कपल है।
613
कर्टनी का कहना है कि सुबह वह सबसे ज्यादा व्यस्त होती है, वैसे बड़े बच्चे उसे ज्यादा परेशान नहीं करते, लेकिन छोटे बच्चों का सारा काम उसे पूरा कराना पड़ता है।
713
एक फैमिली फंक्शन में बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ डाइनिंग टेबल पर नजर आ रहे हैं। सबों ने फैंसी ड्रेस पहन रखी है।
813
एक फंक्शन में कर्टनी अपनी सबसे छोटी बच्ची के साथ बेहद खुश नजर आ रही है।
913
समय-समय पर कपल अपने बच्चों के साथ बाहर भी घूमने जाता है। ऐसे ही एक ट्रिप के दौरान कर्टनी अपने बच्चों के साथ।
1013
मेरी क्रिसमस के मौके पर सभी बच्चों ने एक ही कलर की ड्रेस पहन रखी है। बेहद प्यारे लग रहे हैं ये बच्चे।
1113
एक स्टोर में अपने पेरेंट्स के साथ बच्चे। यहां वे खूब धमाचौकड़ी मचा रहे हैं।
1213
न्यू ईयर के मौके पर बच्चे खास ही सज-धज में नजर आ रहे हैं। उन्होने हैप्पी न्यू ईयर वाला क्राउन भी पहन रखा है।
1313
ये बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ काउंटी में रहते हैं। वहां बड़े शहरों जैसी भीड़भाड़ नहीं होती। ये बच्चे खुली हवा में ज्यादातर समय बिताते हैं। इनकी खुशी और भोलापन देखते ही बनता है।