टिकटोक पर आया वीडियो- इस उपाय से छू भी नहीं पाएगा कोरोना, अपनाते ही 10 लोग पहुंचे अस्पताल

हटके डेस्क: पूरी दुनिया फिलहाल कोरोना संकट से जूझ रही है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या 16 लाख पार कर गई है। जबकि मौत का आंकड़ा भी 95 हजार के ऊपर है। कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। इस कारण सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई घरेलू नुस्खे आते रहते हैं, जिसमें वायरस से बचाने का दावा किया जाता है। लहसून का पानी पीने से लेकर गांजा तक इन उपायों में शामिल है। इस बीच टिकटोक पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कोरोना से बचने के लिए जिस घरेलू उपाय को बताया गया, उसे अपनाकर 10 लोग अस्पताल में भर्ती हो गए।

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2020 8:21 AM IST / Updated: Apr 11 2020, 01:53 PM IST
19
टिकटोक पर आया वीडियो- इस उपाय से छू भी नहीं पाएगा कोरोना, अपनाते ही 10 लोग पहुंचे अस्पताल
मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर से सामने आया। यहां अलापल्ली गांव में दो परिवारों के पास मोबाइल में एक टिकटोक वीडियो आया।
29
इस वीडियो में दावा किया गया कि उम्मेठा का जूस पीने से कोरोना वायरस जड़ से ठीक भी हो जाता है और किसी को संक्रमित भी नहीं करता है।
39
वीडियो देखने के बाद इन परिवारों के 10 लोगों ने तुरंत उम्मेठा का जूस पी लिया, जिसके बाद सबकी हालत बिगड़ने लगी।
49
सभी उम्मेठा का जूस पीते ही बेहोश हो गए। सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।
59
तुरंत इलाज मिल जाने से सभी को बचा लिया गया। एक दिन डॉक्टर की निगरानी में रहने के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
69
इस मामले के सामने आने के बाद चित्तूर के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पेंशलाय्या ने लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर फैलाए अफवाहों पर ध्यान ना दें।
79
उन्होंने बताया कि कोरोना का इलाज किसी भी “घरेलू उपचार” से नहीं हो सकता। इसका कोई इलाज नहीं मिला है। ऐसे में इन वीडियोज पर ध्यान ना दें।
89
उन्होंने कहा कि अभी तक COVID-19 के लिए कोई टीका नहीं है। अभी भी परीक्षण चल रहे हैं।
99
इससे बचने के लिए घर पर रहें, सुरक्षित रहें, और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निवारक उपायों का पालन करें। साथ ही बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos