इस महिला के सिर पर नहीं, बल्कि ऐसी जगह उगने लगे बाल की डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

Published : Feb 06, 2020, 02:54 PM IST

इटली: दुनिया में कई तरह की बीमारियां देखने को मिलती है। कुछ ऐसी बीमारियां, जिनपर यकीन करना मुश्किल होता है। कहीं किसी के सींघ उग जाते हैं तो किसी की कई उंगलियां होती है। बांग्लादेश में एक ट्री मैन था, जिसके हाथ-पैर पेड़ की जड़ों जैसे दिखते थे। लेकिन हाल ही में इटली से एक ऐसी महिला की कहानी सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस महिला के शरीर के ऐसे हिस्से में बाल उग गए, जिसने सभी को हैरान कर दिया। 

PREV
19
इस महिला के सिर पर नहीं, बल्कि ऐसी जगह उगने लगे बाल की डॉक्टर्स भी रह गए हैरान
इटली में रहने वाली एक 25 साल की महिला के दांतों और मसूड़ों के बीच बाल उग आए। जब वो अपनी समस्या लेकर डॉक्टर के पास पहुंची तो वो भी हैरान हो गए।
29
इस महिला के मुंह में दांतों और मसूड़ों के बीच छोटे-छोटे बाल आ गए हैं।
39
डॉक्टर को पहले तो कुछ समझ नहीं आया। बाद में काफी रिसर्च के बाद पता चला कि इसके पीछे पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम हो सकता है।
49
कुछ डॉक्टर्स के मुताबिक, ये गिंगिवल हर्सुटिज्म भी हो सकता है। इस बीमारी में इंसान के शरीर के ऐसे हिस्से में बाल उग जाते हैं जहां कोई सोच भी नहीं सकता।
59
ये महिला कई सालों से पीसीओएस से पीड़ित है। इसके कारण 2009 में उसके गले और ठुड्डी में बाल उगने लगे थे।
69
तब डॉक्टर्स ने उसका इलाज किया था, जिसके बाद उसकी ये समस्या खत्म हो गई थी। लेकिन एक बार फिर उसे दिक्कत होने लगी है।
79
डॉक्टर्स ने उसके मुंह के अंदर से छोटे-छोटे बाल खींच कर निकाले। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
89
ये एक अत्यंत दुर्लभ बीमारी है, जिससे आज तक दुनिया के मात्र 5 पुरुष ग्रस्त हुए थे। ये पहली महिला है, जिसमें ऐसे सिम्पटम्स देखने को मिले।
99
हाल ही में इस बीमारी के बारे में एक विशेष रिपोर्ट ओरल पैथोलॉजी जनरल में प्रकाशित हुई थी।

Recommended Stories