हटके डेस्क: अगले कुछ घंटों में भारत से चक्रवाती तूफान अम्फान टकराने वाला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये तूफ़ान 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भारत में तबाही मचाएगी। कोरोना के बीच भारत पर एक और संकट ने देश को डरा दिया है। इस तूफ़ान का असर वैसे तो देश के कई राज्यों पर होगा लेकिन सबसे ज्यादा ये तूफान बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों को प्रभावित करेगा। 20 मई को दोपहर या शाम तक ये तूफ़ान भारत से टकरा जाएगा। लेकिन आपको बता दें भारत के लिए ये तूफान नई बात नहीं है। ये दूसरी बार है कि भारत के बंगाल की खाड़ी से सुपर साइक्लोन टकराएगा। इससे पहले 1999 में बंगाल की खाड़ी से सुपर साइक्लोन टकराया था। तब इस सुपर साइक्लोन ने ओडिशा को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था। गैर सरकारी आँकड़ों के मुताबिक, इस तूफ़ान में करीब 50 हजार लोगों की मौत हुई थी और कई लाख लोग बेघर हो गए थे। आज हम आपको 19 साल पहले आई इस तबाही का मंजर दिखाने जा रहे हैं।