IAS इंटरव्यू में पूछा गया सवाल- लड़की सारे कपड़े उतार लेती है तो क्या होता है?

भोपाल: सरकारी नौकरी की ख्वाहिश किसे नहीं होती। लोग सालों तक इसकी तैयारी करते हैं। इसमें कुछ रिटेन क्लियर कर इंटरव्यू राउंड तक तो पहुंच जाते हैं। लेकिन इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे सवाल किए जाते हैं, जिसके जवाब में लोग फंस जाते हैं और उनका सिलेक्शन नहीं हो पाता है। आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब बताने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2019 10:35 AM IST
15
IAS इंटरव्यू में पूछा गया सवाल- लड़की सारे कपड़े उतार लेती है तो क्या होता है?
इंटरनेट पर ऐसे कई सवाल लोगों ने शेयर किए है, जो उनसे आईएएस के इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था। इन सवालों के जरिए इंटरव्यूअर लोगों की हाजिरजवाबी का आंकलन करते हैं। सवाल सुनकर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर ऐसे सवाल इस पद के लिए कैसे पूछे जा सकते हैं।
25
सवाल: शादी के दस दिन पहले आपकी बहन मेरे साथ भाग जाती है तो आप क्या सोचेंगे? जवाब: भला इससे अच्छी बात मेरे लिए और क्या होगी की मेरी बहन सीनियर आईएएस ऑफिसर के साथ में है।
35
सवाल: मैंने दो लाख की घड़ी पहन रखी है आपने 250 रूपये की घड़ी पहन रखी है। इससे क्या पता चलता है? जवाब: इससे मेरी और आपकी स्थिती का पता चलता है। इतने बड़े अन्तर से आपका स्टेटस क्या है और मेरा क्या है इस बात का पता चलता है। साथ ही इस समय मुझसे ज्यादा आपका स्टेटस बड़ा है इसलिए आपने इतनी महंगी घड़ी पहनी हुई है और मैं तो अभी सिर्फ छात्र हूं इसलिए मैंने इतनी सस्ती घड़ी पहनी हुई है।
45
सवाल: यदि लड़की अपने सारे कपड़े उतार दे तो क्या होगा? जवाब: लड़की ने जिस तार पर अपने कपड़े सुखाएं हैं वह तार कपड़े निकालने के बाद खाली हो जाएगा।
55
सवाल: वह कौन है जो हर एक महीने बाद आपके पास आती है और महज 24 घंटे आपके साथ रहकर चली जाती है? जवाब: वो चीज है तारीख क्योंकि तारीख ही हर एक महीने के बाद आती है और 24 घंटे बाद वापस चली जाती है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos