IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल

Published : Aug 16, 2019, 02:52 PM ISTUpdated : Aug 16, 2019, 03:32 PM IST

भारत में सरकारी नौकरी की चाहत हर किसी को होती है। कई-कई घंटे पढ़ाई कर लोग इन नौकरियों के रिटेन एग्जाम क्लियर करते हैं। अगर एग्जाम क्लियर हो जाए, तो उसके बाद आता है इंटरव्यू का दौर। आईएएस के एग्जाम के इंटरव्यू में काफी मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं। 

PREV
111
IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल
जवाब- खामोशी और शांति नाम लेते साथ ही टूट जाती है।
211
जवाब – मेहनत का फल बहुत ही मीठा होता है जो बाजार में नहीं मिलता है।
311
जवाब- क्योंकि वो प्लेन उन वक्त रनवे पर था।
411
जवाब- तीसरा कमरा उसके लिए सुरक्षित होगा क्योंकि तीन साल तक भूखे रहने पर शेर जिंदा नहीं बचेगा।
511
जवाब- एक इंसान के पास पैर तो दो ही रहेंगे।
611
जवाब- ऐसा बिल्कुल मुमकिन है, क्योंकि, मई एक जगह का नाम है।
711
जवाब- AGE
811
जवाब- परछाई
911
जवाब- कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया। जबकि इंटरव्यूअर ने पूछा था ‘U'(alphabet) के पहले क्या आता है ? तो ‘U’ के पहले ‘T'(alphabet) आता है। इसीलिए कैंडिडेट ने T कहा है ।
1011
जवाब- क्योंकि वो रात को सोता है।
1111
जवाब- बहुत बड़े हाथ

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories