हटके डेस्क। कोरोना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया तबाह है। दुनिया भर में इसके 33 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 2.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। आयरलैंड में कोरोना के कुल 20,833 मामले आ चुके हैं और इससे 1,265 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां भी लॉकडाउन लगा हुआ है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी है। लेकिन साउथ आयरलैंड के शहर बेलफास्ट में दो गिरोह के कुछ बदमाश एक लड़की को लेकर आपस में भिड़ गए। उन्होंने एक-दूसरे पर जम कर डंडे चलाए और बीच सड़क पर लड़ाई की। इन लोगों ने एक-दूसरे पर घूंसे भी चलाए। इस तरह, इन बदमाशों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा दी। वहीं, आसपास के लोग चुपचाप इन्हें देखते रहने के सिवा कुछ नहीं कर सके। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना कर फेसबुक पर डाल दिया। यह वीडियो वायरल हो गया। जिन लोगों ने यह वीडियो देखा, वे शॉक्ड रह गए। उनका कहना था कि पुलिस को इस वीडियो के आधार पर लोगों को पकड़ कर उनसे पूछताछ करनी चाहिए।