हटके डेस्क: बदलाव और परिवर्तन समय की मांग होते हैं। एक वक्त के बाद चीजें बदलनी जरुरी हो जाती है। ऐसा ही एक बदलाव देखने को मिला कट्टरपंथी देश यूएई में। फिलहाल यहां आईपीएल चल रहे हैं। इसके खत्म होने के एक दिन पहले इस देश के नियमों में कुछ अहम बदलाव किये गए। इनमें एल्कोहल पीना और शादी से पहले लड़के-लड़की को एक साथ रहने की आजादी दी गई है। बता दें कि इससे पहले यूनिटेड अरब अमीरात में इन दोनों पर बैन लगा था। अगर कोई कपल शादी से पहले एक साथ कमरे में मिल जाता तो उसे कोड़ों से पीटा जाता था। साथ ही यहां पब्लिक में शराब का सेवन भी वर्जित था। लेकिन अब नियमों के बदलाव के बाद लोग शादी से पहले एक साथ रह भी सकते हैं और शराब भी पी सकते हैं। इस बीच यूएई में बैन कुछ और भी नियम हैं, जो वहां करने पर लोगों को सीधे जेल पहुंचा देता है...