इधर मां ने दिया बच्चे को जन्म तो उधर गर्भवती हो गई बेटी, 6 महीने में प्रेग्नेंट कर प्रेमी ने किया ब्रेकअप

हटके डेस्क: लॉकडाउन में ब्रिटेन की सबसे बड़ी फैमिली की काफी चर्चा हुई। जब कुछ महीनों के लॉकडाउन में दो से तीन बच्चों के पेरेंट्स परेशान हो गए तो ऐसे में जरा उस परिवार के बारे में सोचिये जहां एक दो नहीं, बल्कि पुरे 22 बच्चे हैं। ब्रिटेन के सबसे बड़ी फैमिली के रूप में मशहूर रेडफोर्ड फैमिली की सबसे छोटी सदस्य अप्रैल में ही पैदा हुई। इन बच्चों की मां सूए ने अभी तक 22 बच्चों को जन्म दिया है। हालांकि, सबसे छोटी बेटी के पैदा होने के बाद उसने अब और बच्चों से तौबा कर ली है। लेकिन ऐसा लगता है कि इस परिवार में प्रेग्नेंसी का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं लेगा। जैसे ही सूए ने 22 वे बच्चे को जन्म दिया, उसकी बड़ी बेटी प्रेग्नेंट हो गई। 18 साल की मिली रेडफोर्ड सितंबर में बेटी को जन्म देने वाली है। अब मिली ने अपनी बेटी के नाम और उसके नर्सरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2020 8:44 AM IST
19
इधर मां ने दिया बच्चे को जन्म तो उधर गर्भवती हो गई बेटी, 6 महीने में प्रेग्नेंट कर प्रेमी ने किया ब्रेकअप

सूए की बड़ी बेटी ने अपनी मां से अपनी प्रेग्नेंसी की बात छिपाई थी। जब सूए ने  अप्रैल में अपनी सबसे छोटी बेटी को जन्म दिया उसके कुछ ही समय बाद मिली प्रेग्नेंट हो गई थी। 
 

29

मिली ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के लिए बनाए गए नर्सरी की तस्वीरें शेयर की है। साथ ही उसने अपनी बेटी के नाम की भी घोषणा की। उसने होनी बेटी का नाम ओफेलिए रखा है। 

39

मिली अपने प्रेमी से अब संबंध तोड़ चुकी है। दोनों ने 6 महीने तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसके बाद जब मिली प्रेग्नेंट हुई, तो प्रेमी ने ब्रेकअप कर लिया। 
 

49

मिली ने प्रेग्नेंसी के बारे में बताया कि उसने और उसके प्रेमी ने प्रॉटेक्शन  के बिना ही संबंध बनाया था। लेकिन उसे क्या पता था कि एक बार में ही वो प्रेग्नेंट हो जाएगी। 

59

बता दे कि मिली ब्रिटेन से सबसे बड़े परिवार में गिने जाने वाले रेडफोर्ड फैमिली में सूए ने 22 बच्चों को जन्म दिया। ये परिवार ब्रिटेन में एक साथ रहता है। 

69

परिवार के सबसे बड़े बेटे की उम्र 31 साल है। बता दें कि सूए ने सबसे पहले  बच्चे को जब जन्म दिया था, तब उसकी उम्र 13 साल थी। 

79

मिली ने बताया कि पहले तो उसे काफी डर लग रहा था। उसे समझ ही नहीं आया कि अपनी मां से प्रेग्नेंसी की बात कैसे कहे? 

89

लेकिन दो से तीन हफ्ते में ही वो समझ गई कि वो इस बच्चे को जन्म देना चाहती है  और इसलिए उसने अपनी मां से सीधे प्रेग्नेंसी की बात कह डाली। 

99

22 बच्चों की मां सूए अब नानी बनने जा रही है। उसने अपनी तरफ से अब बच्चों को जन्म देने पर पूरी तरह ब्रेक लगा लिया है। हालांकि, अब वो नानी बनने को लेकर काफी एक्साइटेड है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos