जिसे मिर्ची का अचार समझ खा रहा था परिवार, उसकी आंखें देख निकल गई मां-बेटी की चीख, शिकायत की तो...

हटके डेस्क: गलतियां इंसान से ही होती है। लोगों को आपने अक्सर कहते सुना होगा कि अगर गलतियां ना करे तो वो भगवान नहीं बन जाएंगे? बात बिलकुल सही भी है। लेकिन समझदार इंसान से जब गलतियां होती है तो वो माफ़ी मांग लेता है। लेकिन कई बार कुछ ऐसी गलतियां होती है, जिसके लिए माफ़ी काफी नहीं होती। हाल ही में यूके से एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। यहां रहने वाली एक महिला ने Idle सुपरमार्केट से चिली सॉस की बोतल खरीदी थी। जब महिला अपनी दो बेटियों के साथ उस सॉस को खा रही थी, तब उनकी नजर बोतल से निकली एक ऐसी चीज पर पड़ी, जिसे देख तीनों चीख पड़े। दरअसल, सॉस में छिपकली का सिर था। पहले मां-बेटी ने इसे जमी हुई मिर्च समझा था। लेकिन जब उन्हें इसमें आंखें नजर आई तो तीनों सदमे में चली गई। हद तो तब हो गई जब महिला ने इसकी कंप्लेन की। कंपनी के जवाब ने उन्हें और हैरान कर दिया। आइये आपको बताते हैं, कंपनी ने अपनी इस गलती पर क्या सफाई दी...

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2020 4:10 AM IST
19
जिसे मिर्ची का अचार समझ खा रहा था परिवार, उसकी आंखें देख निकल गई मां-बेटी की चीख, शिकायत की तो...

मामला यूके से सामने आया था जहां रहने वाली 47 साल की पोली व्हेटों ने अपने साथ हुई एक खौफनाक घटना सोशल मीडिया पर शेयर की थी। महिला ने Idle नाम के सुपरमार्केट से लॉकडाउन में शॉपिंग की थी। 

29

ये सुपरमार्केट उनके घर के नजदीक था। वैसे तो वो यहां से शॉपिंग नहीं करती थी लेकिन लॉकडाउन की मज़बूरी के कारण उसे यहां से शॉपिंग करनी पड़ी। उसने वही से चिली सॉस की बोतल खरीदी थी।  
 

39

जब घर जाकर महिला अपनी दो ट्विन्स बेटियों के साथ खाना खाते हुए इस सॉस का इस्तेमाल कर रही थी, तब अचानक उन्हें सॉस से जमी हुई कुछ चीज नजर आई। 

49

पहले तीनों को लगा कि शायद ये सॉस बनाने के दौरान जमी हुई मिर्च है। लेकिन इसके बाद अचानक उन्होंने उसकी आंखें देखी। इसे देखते ही तीनों चीख पड़ी। 

59

दरअसल, सॉस की बोतल में छिपकली का सिर था। तीनों इसे देखते ही चीख पड़ी। पोलो के मुताबिक, तीनों शुद्ध शाकाहारी हैं। ऐसे में बोतल से छिपकली  खाने की बात सोचते ही उन्हें अब उबकाई आ रही है। 
 

69

मामले को लेकर पोलो ने Idle सुपरमार्केट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन वहाँ से मिले जवाब ने उन्हें और भी गुस्से से भर दिया। 
 

79

पोलो के मुताबिक, ये घटना उनके साथ डेढ़ महीने पहले हुई थी। इसके बाद जब उन्होंने कंप्लेन की तो सामने से जवाब आया कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है।  थोड़ा सा ध्यान हटने पर अक्सर ऐसा हो जाता है। हम माफ़ी मांगते हैं। 
 

89

पोलो का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान ऐसी लापरवाही के लिए सिर्फ माफ़ी माँगना काफी नहीं है। इस कंपनी को इतनी बड़ी लापरवाही के लिए उचित सजा मिलनी चाहिए।  
 

99

अब महिला इस जर्मन सुपरमार्केट चेन को कोर्ट में घसीटने की तैयारी में है। उसका कहना है कि शाकाहारी इंसान की प्लेट से मीट मिलना ही घिनौना है। उसपर भी छिपकली जैसे जानवर का सिर मिलना और भी डरावना है। इसके लिए माफ़ी मांगना काफी नहीं है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos