मां-बाप ने की एक गलती और बच्चे को हो गया कोरोना, अब अफसोस के साथ लोगों से की ऐसी अपील

Published : Mar 25, 2020, 10:13 AM ISTUpdated : Mar 25, 2020, 02:09 PM IST

हटके डेस्क: दुनियाभर में कोरोना ने आतंक मचा रखा है। दुनिया में इसके संदिग्धों की संख्या चार लाख पार कर चुका है। वहीं जल्द ही इससे हुई मौतों का आंकड़ा भी 20 हजार पार कर जाएगा। इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। इससे बचने का एकमात्र तरीका है संदिग्ध मरीज से दूरी। कई देशों में इस वायरस ने चौथा स्टेज पा लिया है। इस स्टेज में ये वायरस किसी को भी अपनी चपेट में ले लेता है।  सोशल डिस्टेंसिंग ही अब कोरोना को हराने का तरीका है। इस कारण कई देशों को लॉकडाउन किया गया है। फिर भी कई लोग इसे मानने में लापरवाही कर रहे हैं। यूके में रहने वाली एक फैमिली ने भी कोरोना के कहर में लापरवाही की और आज उनका एक साल का बेटा कोरोना से ग्रस्त है। यूके के रहने वाले जेस्सी और जोए मितशेल ने अपनी लापरवाही के कारण बेटे को हुए कोरोना के बारे में लोगों को बताया। साथ ही अपनी लापरवाही का भी जिक्र किया, ताकि बाकी लोग ऐसी लापरवाही ना करें। 

PREV
111
मां-बाप ने की एक गलती और बच्चे को हो गया कोरोना, अब अफसोस के साथ लोगों से की ऐसी अपील
32 साल की जेस्सी और उसके पति 33 साल के जोए ने लोगों को बताया कि कैसे उनकी एक लापरवाही के कारण उनके 1 साल के बेटे को कोरोना हो गया।
211
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन की शुरुआत में दोनों अपने बच्चों के साथ बिना मास्क और ग्लव्स शॉपिंग पर निकले थे।
311
पूरी फैमिली ने इस दौरान लापरवाही बरती। उन्होंने लॉकडाउन को छुट्टियों की तरह एन्जॉय किया। सब बाहर टहलने के लिए गए थे।
411
घर वापस आने के बाद उनके बेटे को तेज बुखार हो गया। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। पेरेंट्स को लगा कि बच्चे के दांत आ रहे हैं, इस कारण उसे बुखार हुआ है।
511
जब उन्होंने डॉक्टर्स को कॉल किया, तो उन्हें बताया गया कि बच्चे में कोरोना के लक्षण हैं।
611
टेस्ट करने पर बच्चा पॉजिटिव पाया गया। अब बच्चे को माता-पिता से 14 दिन के लिए दूर रखा गया है। साथ ही उन दोनों को भी क्वारेंटाइन किया गया है।
711
इसके बाद जेस्सी और जोए ने लोगों से कोरोना को सीरियस लेने की अपील की है। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा बनाए गाइडलाइन्स फॉलो करने को कहा है।
811
दोनों ने लोगों से अपील की है कि जबतक बहुत जरुरी ना हो, तब तक घर से बाहर ना निकलें। साथ ही सारे प्रिकॉशन लें।
911
बता दें कि यूके में अभी तक कोरोना ने चार सौ से अधिक लोगों की जान ले ली है। साथ ही इसके कंफर्म केस आठ हजार से ज्यादा है।
1011
ऐसा कहा जा रहा है कि यूके के 80 प्रतिशत लोग इस वायरस की चपेट में आ जाएंगे।
1111
जिस हिसाब से ये वायरस फ़ैल रहा है, करीब 23 हजार लोगों की मौत हो जाएगी।

Recommended Stories