हटके डेस्क: दुनियाभर में कोरोना ने आतंक मचा रखा है। दुनिया में इसके संदिग्धों की संख्या चार लाख पार कर चुका है। वहीं जल्द ही इससे हुई मौतों का आंकड़ा भी 20 हजार पार कर जाएगा। इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। इससे बचने का एकमात्र तरीका है संदिग्ध मरीज से दूरी। कई देशों में इस वायरस ने चौथा स्टेज पा लिया है। इस स्टेज में ये वायरस किसी को भी अपनी चपेट में ले लेता है। सोशल डिस्टेंसिंग ही अब कोरोना को हराने का तरीका है। इस कारण कई देशों को लॉकडाउन किया गया है। फिर भी कई लोग इसे मानने में लापरवाही कर रहे हैं। यूके में रहने वाली एक फैमिली ने भी कोरोना के कहर में लापरवाही की और आज उनका एक साल का बेटा कोरोना से ग्रस्त है। यूके के रहने वाले जेस्सी और जोए मितशेल ने अपनी लापरवाही के कारण बेटे को हुए कोरोना के बारे में लोगों को बताया। साथ ही अपनी लापरवाही का भी जिक्र किया, ताकि बाकी लोग ऐसी लापरवाही ना करें।