महारी जब ट्रेन से ट्रेवल कर रही थीं, तब उसकी नजर ट्रेन के सीट्स पर लगे कवर पर पड़ी। तभी उसके दिमाग में क्रॉप टॉप का आइडिया आया। उसने एक कवर को निकाल कर पर्स में रख लिया। फिर घर जाकर उससे क्रॉप टॉप बनाया और उसकी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दी, जहां से ये वायरल हो गया।