फैशन डिजाइनर ने ट्रेन की सीट कवर से बनाया बोल्ड Crop Top, देखते ही पीछे पड़ गई रेलवे पुलिस

हटके डेस्क: आपने अपनी जिंदगी में कई तरह के फैशन स्टेटमेंट्स देखे होंगे। कुछ स्टाइल्स को देखकर हैरत भी होती है। गुची जैसे ब्रांड भी कई बार अपने फैशन स्टेटमेंट की वजह से अपना मजाक बनवा लेते हैं। लेकिन इन दिनों यूके की एक फैशन डिजायनर, जिसकी पहचान Mhari Thurston के रूप में हुई है चर्चा में है। फैशन स्टूडेंट महारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें उसे ट्रेन के कवर से बनाए क्रॉप टॉप को  पहन रखा है। इस कवर पर लिखे मैसेज की वजह से उसकी चर्चा हो रही है।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2021 5:39 AM IST

16
फैशन डिजाइनर ने ट्रेन की सीट कवर से बनाया बोल्ड Crop Top, देखते ही पीछे पड़ गई रेलवे पुलिस

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अमेरिकी फैशन डिजाइनर द्वारा बनाए गए क्रॉप टॉप की काफी चर्चा हो रही है। हो भी क्यों ना, एक तो उसने इसे ट्रेन से चुराकर सीट कवर से बनाया है, ऊपर ये टॉप काफी बोल्ड भी है। लेकिन इस टॉप की वजह से वो मुश्किल में भी पड़ गई। 

26

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में एक महिला बोल्ड क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही है। महिला ने इसे यूके के चीलटार्न रेलवे (Chiltern Railway) से चुराया था। महारी ने कहा कि इस टॉप का आइडिया उसे कोरोना के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए आया। इस टॉप के जरिये वो लोगों के बीच अवेयरनेस फैलाना चाहती थीं। इस टॉप पर सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज लिखा हुआ है। 
 

36

महारी जब ट्रेन से ट्रेवल कर रही थीं, तब उसकी नजर ट्रेन के सीट्स पर लगे कवर पर पड़ी। तभी उसके दिमाग में क्रॉप टॉप का आइडिया आया। उसने एक कवर को निकाल कर पर्स में रख लिया। फिर घर जाकर उससे क्रॉप टॉप बनाया और उसकी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दी, जहां से ये वायरल हो गया।

46

इस सीट कवर से बने टॉप पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मैसेज लिखा गया है। टॉप पर लिखा है- अगर पॉसिबल है तो इस सीट को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खाली रखें। साथ ही टॉप के डिजाइन का भी डिजाइनर ने पूरा ध्यान रखा है। ट्रेंडी और बोल्ड टॉप काफी आकर्षक दिखाई दे रहा। 
 

56

महारी ने इस टॉप को ऑनलाइन सेल करने के लिए एक वेबसाइट पर भी लगाया। लेकिन इसकी वजह से वो मुसीबत में पड़ गई। जैसे ही टॉप की तस्वीर वायरल हुई, यूके रेलवे की नजर भी इसपर पड़ गई। उन्होंने इसे लेकर कार्यवाई करने की बता कही है। अपने लिए मुसीबत बढ़ती देख महारी ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट फ़ैल चुके थे।  

66

सोशल मीडिया पर इस टॉप को लेकर लोगों ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए। कुछ लोग इस टॉप के आइडिया और इसके मैसेज से काफी इम्प्रेस दिखे। वहीँ कई ने लिखा कि ऐसे टॉप को बनाने की क्या जरुरत थी। वहीं कई लोगों ने इस टॉप को साल 2021 के वर्स्ट फैशन स्टेटमेंट्स की शुरुआत भी बता दिया। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos