डाकू वीरप्पन को 20 साल तक पुलिस ढूंढती रही। इस बीच उसे वन अधिकारी श्रीनिवास ने अरेस्ट भी किया था। लेकिन अपनी चालाकी से उसने पुलिस को चकमा दिया और भाग निकला। इसके बाद उसने योजना बनाकर श्रीनिवास की हत्या की। कहा जाता है कि श्रीनिवास, जिन्होंने वीरप्पन को अरेस्ट किया था, उन्हें मारकर इस डाकू ने सिर काटकर उससे फुटबॉल खेला था।