Published : Jul 01, 2020, 03:10 PM ISTUpdated : Jul 02, 2020, 10:37 AM IST
हटके डेस्क: दुनिया में इस समय कोरोना वायरस सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। इस वायरस की वजह से दुनिया के कई देशों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई देश आर्थिक रूप से कोरोना के कारण कमजोर हो चुके हैं। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को कुछ बुनियादी चीजें करने की सलाह दी है। इसमें मास्क लगाना, हाथ धोते रहना और सोशल डिस्टेंसिंग प्रमुख है। लेकिन अब वेनजुएला के लोगों के सामने कोरोना के साथ नए किस्म की समस्या आ गई है। सूख इस देश में पानी की भारी किल्लत हो गई है। पानी का स्तर इतना नीचे चला गया है कि नल सूख गए हैं। लोग पीने के पानी का इंतजाम करने में ही परेशान हो गए हैं। लोगों का सरकार से सबसे बड़ा सवाल है कि जब पीने के लिए पानी नहीं है तो हाथ धोने के लिए पानी कहां से लाएं?
वेनेजुएला में पानी की सेवा इतनी खराब हो गई है कि इस गरीब देश में अब निजी पानी की व्यवस्था शुरू हो गई है या लोग उथले कुएं खोदने लगे हैं।
29
देश के एक घर में अंदर रखी बाल्टियां। इनमें से कुछ बाल्टी सरकारी टैंकर ट्रक द्वारा प्रदान किए गए पानी से भरे हुए हैं। लोग सुबह से ही घर पर पानी जमा करना शुरू कर देते हैं।
39
वेनेजुएला में ऐसे समय में पानी की कमी लगातार बनी हुई है, जब कोरोनोवायरस का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। कोरोना में हाथ धोना काफी अहम है। लेकिन पानी की कमी के कारण जब पीने के लिए ही पानी नहीं है तो ऐसे में हाथ धोने की समस्या को और भी गंभीर बना देता है।
49
कराकास के पेटारे में एक सरकारी टैंकर ट्रक द्वारा उपलब्ध कराए गए पानी से निवासी अपने कंटेनर भरते हुए।
59
सुरक्षात्मक फेस मास्क पहने एक महिला। कोरोनोवायरस महामारी के बीच लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान, काराकस में, पानी से भरे कंटेनरों की एक ट्राली को धक्का देती महिला।
69
वेनेजुएला में कोरोना के कुल मामले पांच हजार आठ सौ बत्तीस मामले सामने हैं। इनमें से 51 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना संकट से भी बड़ी समस्या जो सामने आई है वो है पानी की किल्लत।
79
65 साल के जीसस मार्कोनाओ काराकस में अपने घर में नल से पानी भरते हुए। यहां सरकार द्वारा भेजे गए पानी के ट्रकों से लोगों को थोड़ी राहत है।
89
वेनेजुएला के अनुमानित 86 प्रतिशत लोगों ने अविश्वसनीय जल सेवा की रिपोर्ट की, जिसमें 11 प्रतिशत वैसे लोग शामिल हैं, जिनके पास पानी पीने का कोई भी सुरक्षित तरीका नहीं है। ये लोग घर के पास ही पानी के गंदे जलाशयों से भी जल संग्रह करते नजर आए।
99
सड़क के किनारे लगे नल से पानी जमा कर ले जाता शख्स। यहां पानी की ऐसी किल्लत हो गई है कि लोगों के पास पीने के लिए पानी नहीं है। लोगों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें जब पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है तो हाथ धोने के लिए पानी कहां से लाए।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News