ये 10 मजेदार PHOTOS देखकर आपको हंसी न आ जाए, तो कहना

Published : Jan 21, 2021, 02:31 PM ISTUpdated : Jan 21, 2021, 02:46 PM IST

हर फोटो अपने आप में एक कहानी होता है। आप कोई भी फोटो देख लीजिए...अगर आपका सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है, तो आप उसमें हंसने-मुस्कराने का बहाना ढूंढ़ लेंगे। ये फोटोज सोशल मीडिया से लिए गए हैं। हर तस्वीर मनोरंजन का जरिया है। जब आपको लगे कि जिंदगी में उदासी के बादल छा रहे हैं..ऐसी तस्वीरें देखकर मन हल्का कर सकते हैं।

PREV
110
ये 10 मजेदार PHOTOS देखकर आपको हंसी न आ जाए, तो कहना

मोबाइल युग में ऐसा संभव है। आप भी सुबह उठते ही सबसे पहले मोबाइल देखते हैं। जब तक सो नहीं जाते, तब तक मोबाइल चेक करते रहते हैं। जैसे किसी बच्चे का डायपर चेक किया जाता है।
 

210

कोरोना के बाद बर्ड फ्लू ने नाक में दम कर रखा है। लेकिन उम्मीद है कि जैसे वैक्सीन आने से कोरोना भागेगा, वैसे ही बर्ड फ्लू भी नौ दो ग्यारह होगा।

310

इतनी अंग्रेजी तो अनपढ़ों को भी आती है। बिना कुछ लिखे-कहे सिर्फ अंग्रेजी लिखा देखकर आप भी समझ सकते हैं कि इशारा किस ओर है।

410

इलेक्शन से पहले सब एक घाट पर पानी पीते हैं। लेकिन इलेक्शन के बाद जनता खतरों के बीच जिंदगी गुजारती है।

510

बिल्ली मौसी को छोड़िए..आदमी भी अकसर फालूत टाइम में ऐसे ही जतन करता है कि कब कोई मिले और उसे पका सकें।

610

प्रेमियों को अकसर ऐसी परिस्थति से गुजरना पड़ता है। भले परिजन राजी हो जाएं, लेकिन पहले तो धुकुर-पुकुर मची रहती है।

710

कोई भी काम शुरू करने से पहले पूजा-पाठ होती है। लेकिन इस अंग्रेजी को सीखने से पहले यह सब कौन करता है भला?

810

अगर श्रीमतीजी ने कमिटमेंट किया है, तो भरोसा रखें। लेकिन अगर कोई पत्नी ऐसा करती है, तो नाक बची कहां?

910

भाई ऐसी भी क्या ठंडी कि सामने वाले का पसीना छूट जाए। सिर पर टोपी पहनी जा सकती थी, जैकेट में सिर घुसाने की क्या जरूरती थी?

1010

बंगाल में होने जा रहे इलेक्शन पर सभी पार्टियों की नजर है। लेकिन गुजरातियों की नजर तो कब से बनी हुई है।

Recommended Stories