100 में 99 को नहीं समझ आई इस तस्वीर की असलियत, समझते ही झनझना गया दिमाग

Published : Nov 06, 2020, 11:03 AM IST

हटके डेस्क: आपने आजतक ऐसी कई तस्वीरें देखी होंगी, जिसमें आपको दिखाई कुछ देगा, लेकिन उसकी असलियत कुछ और होती है। इन तस्वीरों को देख दिमाग झनझना जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटोग्राफर ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की, जिसे देखने के बाद लोग भी हैरान रह गए। इन तस्वीरों में एक मादा उल्लू अपने बच्चों की देखभाल कर रही थी। लेकिन जिस तरह से ये उल्लू खुद को पेड़ की खाल में छिपाकर बैठी थी, कोई उसे पहचान नहीं पाया। तस्वीरें सामने आई साउथ अफ्रीका के केप टाउन में एक जंगल से। 57 साल के रॉब मौसले ने जब पेड़ की खाल को गौर से देखा तब उन्हें अहसास हुआ कि पेड़ की खाल में कुछ चिपका हुआ है। काफी गौर से देखने के बाद उन्हें उसमें छिपी उल्लू नजर आई। जरा आप भी अपनी आँखों के पावर को चेक कर लीजिये...  

PREV
17
100 में 99 को नहीं समझ आई इस तस्वीर की असलियत, समझते ही झनझना गया दिमाग

दुनिया में कई जानवर हैं जो अपने आसपास की लोकेशन में खुद को ऐसे ढाल लेते हैं कि लोग समझ ही नहीं कि इन तस्वीरों में कुछ छिपा है। उल्लू इसमें काफी एक्सपर्ट होते हैं। साउथ अफ्रीका से सामने आई इस तस्वीर ने लोगों का दिमाग चकरा दिया।
 

27

इस तस्वीर में एक मादा उल्लू ऐसे छिपकर बैठी थी कि एक बार में किसी को नजर ना आए। दरअसल, ये मां अपने दो बच्चों की देखभाल कर रही थी।

37


अपने बच्चों को घोंसले में छिपाकर वो बाहर उनकी देखभाल कर रही थी। इसी दौरान फोटोग्राफर की नजर उल्लू पर पड़ी।
 

47

रॉब ने बताया कि उसने लम्बे समय से उल्लुओं को फॉलो किया है। ये छिपने में एक्सपर्ट होते हैं। इस मादा को वो और उनका एक दोस्त काफी लंबे समय से फॉलो कर रहे थे। 

57

रॉब के दोस्त को काफी कोशिशों के बाद पेड़ की खाल में चिपकी उल्लू नजर आई। दोनों ही उनके छिपने के तरीके के फैन ही हो गए। रॉब ने बताया कि उल्लू ऐसे पड़ी थी जैसे लकड़ी ही हो।

67

गनीमत थी कि उसके दोस्त ने उल्लू की हरकत को पकड़ लिया। तब उन्होंने समझा कि ये लकड़ी नहीं, बल्कि मादा उल्लू है। 

77

हालांकि, बच्चे छोटे हैं, इस वजह से वो अभी इसमें निपुण नहीं हैं .हालांकि, रॉब ने बताया कि बड़े होते ही ये भी आसपास के इलाकों में खुद को छिपाने में एक्सपर्ट हो जाएंगे।  फिलहाल ये तस्वीरें वायरल हो रही है।

Recommended Stories