यहां पानी की जगह पेशाब में अंडे उबाल खाते हैं लोग, चीन से जुड़े 10 अजीबोगरीब फैक्ट्स

Published : Oct 10, 2019, 02:58 PM IST

चीन: भारत के पड़ोसी देश चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु के महाबलीपुरम आ रहे हैं। इस दौरान दोनों देश के नेता आपस में कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। जिस जगह पर ये मुलाक़ात होगी, वो काफी ऐतिहासिक है। बात अगर चीन की करें, तो ये देश अपने अजीबोगरीब फैक्ट्स के कारण चर्चा में रहता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं चीन से जुड़ी ऐसी ही 10 बातें, जिन्हें जानकर आपको काफी हैरानी होगी। 

PREV
110
यहां पानी की जगह पेशाब में अंडे उबाल खाते हैं लोग, चीन से जुड़े 10 अजीबोगरीब फैक्ट्स
अंडे तो आपने भी खाए होंगे। लेकिन क्या आपने पेशाब में उबाले अंडे खाए हैं? चीन में लोग अंडों को पानी की जगह पेशाब में उबालकर खाते हैं।
210
चीन की जनसंख्या से जुड़ी बात तो आप जानते होंगे लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि यहां हर 30 सेकंड में एक विकलांग बच्चा पैदा होता है।
310
चीन के लोग हर सेकंड में 50 हजार सिगरेट फूंक जाते हैं।
410
चीन में लोग खाने के लिए हर साल 40 लाख बिल्लियों को मार देते हैं।
510
चीन में अमीर लोग जेल की सजा मिलने पर अपनी जगह दूसरे इंसान को जेल भेज देते हैं। इसके बदले सजा काट रहे इंसान को अच्छा-खासा पेमेंट दिया जाता है।
610
चीन में डिप्रेशन की समस्या काफी गंभीर है। यहां हर साल लाखों लोग नदी में कूदकर जान दे देते हैं। इसके लिए खासकर लोगों को जॉब पर रखा जाता है, जो लाशों को नदी से निकालते हैं।
710
चीन में चिड़िया के घोंसले से बनाया जाने वाला सूप काफी फेमस है। इसमें जिस घोंसले का इस्तेमाल होता है उसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए प्रति किलो है।
810
चीन में 2009 से फेसबुक, ट्विटर और न्यूयॉर्क टाइम्स पर बैन लगा हुआ है।
910
चीन में ही एक लड़के ने आई-पॉड खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी।
1010
यहां शाम के 7 बजते ही हर घर में एक ही चैनल लगाया जाता है और सभी बैठकर समाचार देखते हैं।

Recommended Stories