घरवालों के साथ ज्वालामुखी देखने गई थी लड़की, अचानक हुआ जोरदार धमाका, आंखों के सामने गलते देखा सबका शरीर

हटके डेस्क: प्राकृतिक आपदाएं जानलेवा होती हैं। ये इंसानों में भेदभाव नहीं करती। जो भी इनकी चपेट में आता है, उसे जिंदगी भर के लिए नुकसान झेलना पड़ जाता है। कभी खाना बनाते हुए किचन में जब तेल की कुछ बूंदें बॉडी पर छिटक  जाती है, तब कितना दर्द होता है? अब जरा ये सोचिये कि अगर किसी की बॉडी पर ज्वालामुखी के लावा की धार गिरे, तब उसपर क्या बीतेगी। पिछले साल 9 दिसंबर को व्हाइट आइलैंड वोल्केनो की चपेट में आने से 21 लोगों की मौत हो गई थी। ये लोग इस बात से अनजान थे कि ज्वालामुखी धधक रही है और उसमें विस्फोट हो सकता है। इस हादसे में बुरी तरह घायल हुई मेलबॉर्न में रहने वाली 23 साल की स्टेफनी ब्रोविट ने हादसे के 6 महीने बाद घर वापसी की है। उसने लोगों के साथ शेयर किया कि ये हादसा कितना दर्दनाक था। इसमें स्टेफनी से अपने पिता और बहन को खो दिया। अब स्टेफनी ने लोगों को बताया कि जब विस्फोट हुआ तब कैसा मंजर उसने अपनी आँखों से देखा था... 

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2020 6:00 AM IST / Updated: Jun 30 2020, 02:07 PM IST

110
घरवालों के साथ ज्वालामुखी देखने गई थी लड़की, अचानक हुआ जोरदार धमाका, आंखों के सामने गलते देखा सबका शरीर

स्टेफनी उन चंद लोगों में से हैं, जिसने व्हाइट आइलैंड वोल्केनो के धमाके में अपनी जान बचाई।  इस विस्फोट में स्टेफनी के पिता और उसकी 21 साल की बहन की मौत हो गई। 

210

हादसे के वक्त स्टेफनी अपनी बहन और पिता के अलावा 47 अन्य पर्यटकों के साथ ज्वालामुखी की जगह पर घूम रही थी। तभी अचानक वहां जोरदार धमाका हुआ। 

310

स्टेफनी ने बताया कि अगले ही पल वहां हड़कंप मच गया था। उसने अपनी आंखों के सामने लोगों की चमड़ी गलती देखी। 
 

410

जब उसके ऊपर ज्वालामुखी के लावा की बूंदें गिरी, तब उसने अपने हाथ की चमड़ी को गिरते देखा था। इसके बाद वो तुरंत वहां से भागने लगी। 

510

हादसे के बाद स्टेफनी की अंगुलियां काटनी पड़ी। छह महीने तक वो अस्पताल में रही। उनका चेहरा और बॉडी इतनी बुरी तरह जल गया है कि वो उन्हें ढंककर रखती हैं। 

610

इस हादसे के एक्सपीरियंस को लोगों के साथ शेयर करते हुए  स्टेफनी ने कहा कि जब ये हादसा हुआ तब उनके हाथों से सारे नाख़ून गिर गए थे। साथ ही हाथ की चमड़ी भी उत्तर गई थी। हर तरह खून और राख नजर आ रहा था। 
 

710

स्टेफनी को अल्फ्रेड अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने दिन रात मेहनत कर उसकी जान बचाई। स्टेफनी के हाथ तो बचा लिए गए लेकिन उसकी अंगुलियां काटनी पड़ी। 
 

810

इस हादसे में स्टेफनी के पिता और बहन की मौत हो गई। स्टेफनी की बहन तो स्पॉट पर ही मारी गई थी जबकि पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। 

910

स्टेफनी अब जाकर अपने घर वापस लौटी है। उसके लेफ्ट हैंड की रिकवरी राइट के मुकाबले तेजी से हो रही है। अपनी हालत पर स्टेफनी का कहना है कि उसे ख़ुशी है कि कमसे कम उसकी जान बची।  

1010

उसने अपने आँखों के सामने लोगों की बॉडी को गर्म राख में पिघलते देखा था। अभी स्टेफनी को और भी कई सर्जरीज से गुजरना है। उसने अपने पिता को अपनी जान बचाने का क्रेडिट दिया, जिन्होंने विस्फोट के समय स्टेफनी को सीधे भागने का निर्देश दिया था। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos