हटके डेस्क: प्राकृतिक आपदाएं जानलेवा होती हैं। ये इंसानों में भेदभाव नहीं करती। जो भी इनकी चपेट में आता है, उसे जिंदगी भर के लिए नुकसान झेलना पड़ जाता है। कभी खाना बनाते हुए किचन में जब तेल की कुछ बूंदें बॉडी पर छिटक जाती है, तब कितना दर्द होता है? अब जरा ये सोचिये कि अगर किसी की बॉडी पर ज्वालामुखी के लावा की धार गिरे, तब उसपर क्या बीतेगी। पिछले साल 9 दिसंबर को व्हाइट आइलैंड वोल्केनो की चपेट में आने से 21 लोगों की मौत हो गई थी। ये लोग इस बात से अनजान थे कि ज्वालामुखी धधक रही है और उसमें विस्फोट हो सकता है। इस हादसे में बुरी तरह घायल हुई मेलबॉर्न में रहने वाली 23 साल की स्टेफनी ब्रोविट ने हादसे के 6 महीने बाद घर वापसी की है। उसने लोगों के साथ शेयर किया कि ये हादसा कितना दर्दनाक था। इसमें स्टेफनी से अपने पिता और बहन को खो दिया। अब स्टेफनी ने लोगों को बताया कि जब विस्फोट हुआ तब कैसा मंजर उसने अपनी आँखों से देखा था...