हटके डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई देश कई महीनों से लॉकडाउन थे। अब धीरे-धीरे चीजें नॉर्मल हो रही हैं। हालांकि, संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। अभी तक इसका इलाज नहीं मिला है, जो काफी परेशानी की बात है। इस बीच अब यूएन पापुलेशन फंड ने कोरोना के कारण दिसंबर के अंत तक एक और अहम मुसीबत का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से इस साल के अंत में जबरदस्त जनसंख्या विस्फोट होगा। कोरोना के कारण इस साल जनवरी से जून तक के बीच में करीब 20 लाख महिलाओं को किसी तरह का गर्भनिरोध नहीं मिल पाया था। इस कारण साल के अंत तक दुनिया में जनसँख्या विस्फोट होने की पूरी उम्मीद है।