हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले दुनिया में तबाही मचा दी है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने हर देश पर कहर बरपा दिया है। इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई। जहां वुहान में एक मीट मार्केट से इसका जन्म हुआ। कहा जा रहा है कि इस मीट मार्केट में बिकने वाले सांप-चमगादड़ के मांस से ये वायरस इंसानों में फैला। अब दुनिया में कोरोना फैलाकर चीन ने दावा किया है कि उसने इसपर काबू पा लिया है। खबर तो ये भी है की चीन में दुबारा से मीट मार्केट खोल दिया गया है। इस बीच दुनिया के 200 वाइल्डलाइफ ग्रुप्स ने एक लेटर साइन का वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन को सौंपा है। इसमें चीन जंगली जानवरों का मांस खाने पर रोक लगाने की बात लिखी है। अब वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन चीन पर मीट मार्केट को भविष्य में कभी ना खोलने देने की पाबंदी लगा सकता है।