हटके डेस्क: साल 2020 में कुछ भी सही नहीं हो रहा। एक के बाद एक कई मुसीबतों का दुनिया को सामना करना पड़ रहा है। चीन से दुनिया में फैले कोरोना ने तबाही मचा रखी है। इस वायरस की वजह से लाखों लोगों की जान जा चुकी है और करोड़ों इससे संक्रमित हैं। ना सिर्फ धरती पर बल्कि अंतरिक्ष में भी साल 2020 में कई तरह की उथल-पुथल नजर आ रही है। आए दिन कभी कोई उल्कापिंड पृथ्वी पर गिर रहा है तो कभी कोई क्षुद्रग्रह। गनीमत ये है कि अभी तक किसी की टक्कर पृथ्वी से नहीं हुई है। वरना जैसे हालात हैं, अगर किसी उल्कापिंड की टक्कर पृथ्वी से हुई, तो शायद धरती खत्म हो जाएगी। इस बीच अब नासा ने बताया है कि 1 सितंबर को धरती के बेहद नजदीक से एक क्षुद्रग्रह गुजरेगा। ये अभी तक के इतिहास में पृथ्वी के सबसे पास से गुजरने वाला क्षुद्रग्रह है।