चार्ला की दोस्त ने चिम्पांजी को कई चीजों के लिए ट्रेन कर रखा था। चिम्पांजी भी काफी अच्छे से रह रहा था। लेकिन अचानक उसके मूड में थोड़ा बदलाव देखने को मिला। सांड्रा ने इसके लिए ट्राविस को कुछ दवाइयां दी थी। बताया जाता है कि इन्हीं दवाइयों के असर के कारण ट्राविस ने ये जानलेवा हमला किया था।