रेलवे स्टेशन पर पेशाब करते हुए महिला ने दिया मरी बच्ची को जन्म, ऑफिसर ने बेसिन में करवाया पुनर्जन्म

हटके डेस्क: मां बनने की ख़ुशी किसी भी महिला के लिए सबसे बड़ी होती है। लेकिन कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसी घटना हो जाती है कि ये खुशियां गम में बदल जाती है। लेकिन फिर दुनिया में ऐसी कई घटनाएं होती है, जो लोगों को हैरान कर देती है। ऐसा ही एक मामला न्यू जर्सी से सामने आई जहां एक महिला ने रेलवे स्टेशन के बाथरूम में बच्ची को जन्म दे दिया। लेकिन बच्ची की सांसें नहीं चल रही थी। जब मां बाथरूम से मरी बच्ची को लेकर निकली तो वहां खड़े दो ऑफिसर्स ने बच्ची की सांसें लौटाने में मदद की। कोशिशों के बाद बच्ची की सांसें लौट गई। इस चमत्कारी घटना की काफी चर्चा हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2020 12:27 PM
18
रेलवे स्टेशन पर पेशाब करते हुए महिला ने दिया मरी बच्ची को जन्म, ऑफिसर ने बेसिन में करवाया पुनर्जन्म

घटना न्यूजर्सी की है। यहां एक महिला ने रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में मरी हुई बच्ची को बाथरूम में जन्म दिया। लेकिन बच्ची सांस नहीं ले रही थी। मरी बच्ची को गोद में ले जब महिला बाहर निकली तो वहां खड़े ऑफिसर्स की नजर महिला पर पड़ी। 

28

ऑफिसर ब्रायन रिचर्ड और अल्बर्टो नून्स ने तुरंत बच्ची को गोद में लिया। उन्होंने बच्ची को टॉयलेट के बेसिन में उल्टा कर उसे सांस देने की कोशिश की। 

38

ऑफिसर्स लगातार उसे सीपीआर दिया। साथ ही उसकी छाती पर दवाब बनाते रहे। काफी देर की कोशिश के बाद बच्ची की शरीर में हरकत हुई। 

48

इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। वहां अब मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद बच्ची की हालत बेहतर है।  

58

ये पूरी घटना पुलिस ऑफिसर के बॉडी कैमरा में कैद हो गई। इसमें ऑफिसर बाथरूम में बच्ची की जान बचाते नजर आ रहे हैं। 
 

68

ग्रे बालों वाली इस बच्ची को उसकी मां ने तब जन्म दिया जब वो स्टेशन के बाथरूम में टॉयलेट करने गई थी। उसे बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वहीं वो बच्चे को जन्म दे देगी।  

78

बच्ची की जान बचाने वाले सोनों पुलिस ऑफिसर्स की काफी तारीफ हो रही है। उन्होंने बताया कि काफी कोशिशों के बाद जब अचानक बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो काफी ख़ुशी हुई। 
 

88

अब बच्ची की हालत काफी बेहतर है। बच्ची की मां ने इसके लिए दोनों पुलिस ऑफिसर्स का आभार जताया। मां ने कहा कि अगर दोनों नहीं होते तो आज उसकी बेटी जिंदा नहीं होती।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos