गांव की महिला के गर्भ से निकला एक नहीं, दो सिर वाला बच्चा, देखते ही डॉक्टर से लेकर घरवालों ने फाड़ दी आंखें

हटके डेस्क: एक मां के लिए अपने बच्चे को गर्भ में नौ महीने पालने के बाद उसका स्वागत करना काफी इमोशनल वक्त होता है। लेकिन कई बार नौ महीने के बाद कुछ ऐसी चीजें सामने आती हैं जो दिल को तोड़ देने वाली होती हैं। उज्बेकिस्तान में एक गांव में रहने वाली एक महिला ने नौ महीने अपने बच्चे को गर्भ में पाला लेकिन जैसे ही उसकी डिलीवरी हुई सबके होश उड़ गए। महिला के पेट से एक नहीं बल्कि दो सिर वाले बच्चे ने जन्म लिया। बच्चे को डॉक्टर्स ने जुड़वा घोषित नहीं किया। डॉक्टर का कहना है कि  ये एक ही बच्चा है। इसके सिर दो हैं लेकिन प्राइवेट पार्ट एक ही है। अभी बच्चे का इलाज आईसीयू में चल रहा है। दो सिर वाले बच्चे का जन्म इस वक्त गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2020 8:31 AM IST / Updated: Jul 02 2020, 04:46 PM IST
18
गांव की महिला के गर्भ से निकला एक नहीं, दो सिर वाला बच्चा, देखते ही डॉक्टर से लेकर घरवालों ने फाड़ दी आंखें

मामला उज्बेकिस्तान के समरकंद का है। यहां दो सिर वाले बच्चे का जन्म हुआ। आईसीयू में बच्चा जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। 

28

बच्चे के दो सिर हैं। लेकिन पूरी बॉडी एक है। यहां तक कि उसके प्राइवेट पार्ट भी एक हैं। डॉक्टर्स ने बच्चे को लड़का घोषित किया है। 

38

बच्चे की डिलीवरी करवाने वाले डॉ दिलसोड़ रख्मानोव ने लोकल मीडिया में दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वैसे तो गर्भ में ये जुड़वा थे। लेकिन मेडिकल कंडीशंस को देखते हुए अब ये सिंगल  चाइल्ड ही है। 

48

बच्चे की डिलीवरी करवाने वाले डॉ दिलसोड़ रख्मानोव ने लोकल मीडिया में दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वैसे तो गर्भ में ये जुड़वा थे। लेकिन मेडिकल कंडीशंस को देखते हुए अब ये सिंगल  चाइल्ड ही है। 

58

बच्चे की बॉडी के सारे ऑर्गन्स दो हैं। इसकी बॉडी में दो दिल, किडनी है लेकिन इसके एक  प्राइवेट पार्ट हैं। साथ ही बच्चे के दो सिर भी हैं। 

68

डॉक्टर्स ने बताया कि ऐसे मामले दुनिया में 2 से ढाई लाख में एक बार ही देखने को मिलता है। साथ ही ऐसे बच्चे 30 से लेकर 50 साल तक जी सकते हैं। 

78

लेकिन उज्बेकिस्तान का ये मामला थोड़ा अलग है। इसमें बच्चे गर्भ में अलग अलग बड़े हुए थे। लेकिन पैदा होने तक दोनों आपस में ऐसे जुड़ गए कि एक बॉडी में समा गया। लेकिन इनके पार्ट्स दो हैं।  
 

88

डॉक्टर ने बताया कि पेरेंट्स को इस बात के  बारे में पहले बता दिया गया था कि हो सकता है पैदा   हुआ बच्चा आपस में जुड़ा हुआ हो। ये जानने के बाद भी पेरेंट्स ने अबॉर्शन से इंकार कर दिया था। मां और बच्चा दोनों अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का ब्लड सर्कुलेशन अभी नार्मल है। साथ ही मां को भी मैटरनिटी वार्ड में रखा गया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos