खुद की 'ऑडी' कार में घूमता है ये डॉगी, गले में पहनता है हीरे का पट्टा!

हटके डेस्क : आजकल कई लोगों को घरों में पेट रखने का शौक है, ज्यादातर लोग घरों में रखवाली के लिए कुत्ता रखते हैं। लेकिन कई बार रखवाली करने वाला डॉग भी घर का सदस्य बन जाता है और घर वाले उसके ऊपर बहुत सारे पैसे खर्च करते हैं। कुछ ऐसी ही लाइफ है वेल्स की रहने वाली एलिसा थोर्ने और उनके पप्पी की। उन्होंने इसी साल जुलाई में चाइनीस क्रेस्टेड डॉग खरीदा था। वह इसे अपने बच्चे की तरह रखती है और अब तक इस डॉगी पर लाखों रुपए खर्च चुकी हैं। और तो और फैबियो नाम का ये डॉगी ऐसी वैसी नहीं बल्कि बेबी ऑडी कार में घूमता है, तो चलिए आज आपको मिलवाते हैं फैबियो डॉग से..

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2020 7:39 AM IST

17
खुद की 'ऑडी' कार में घूमता है ये डॉगी, गले में पहनता है हीरे का पट्टा!

चाइनीज क्रेस्टेड डॉग एक छोटा, मजेदार और फुर्तीला डॉग होता है। इनकी बॉडी की अपेक्षाा हेड और टेल में ज्यादा बाल होते हैं। देखने में ये कुत्ते बहुत ही आकर्षित लगते है।
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)

27

वेल्स की रहने वाली एलिसा थोर्ने ने भी जुलाई 2020 में एक चाइनीज क्रेस्टेड पप्पी खरीदा था। उन्होंने इस पप्पी का नाम फैबियो रखा है। उन्होंने इसे लगभग 2.50 लाख रुपए में खरीदा था।
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)

37

हाल ही में क्रिसमस एलिसा ने फैबियो को 7 हजार यूरो यानी लगभग 7 लाख रुपए के गिफ्ट दिए है। वह बताती है कि फैबियो उनके बच्चे की तरह ही है, वो अब तक उस पर 12 लाख से ज्यादा रुपए खर्च कर चुकी हैं।
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)

47

आंखों में चश्मा लगाए और नीले कलर के महंगे कपड़े पहना ये चाइनीस क्रेस्टेड ब्रीड डॉग अपनी लाइफ राजाओं की तरह जीता है। 
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)

57

इतना ही नहीं फैबियो का पार्टी करने का भी बहुत शौक है। लॉकडाउन के बाद एलिसा ने अपने पप्पी के लिए एक पार्टी भी रखी थी और तो और उनका ये डॉग ऑडी की बैटरी वाली कार में भी घूमता हैं।
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)

67

एलिसा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डॉगी के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। इस तस्वीर में उनकी कुत्ता गले में हीरे का पट्टा पहने नजर आ रहा है। वहीं एलिसा भी मास्क पहने दिख रही है।
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)

77

फैबियो की खाने की बात की जाए तो एलिसा बताती है कि उसके खाने पर 5 से 6 हजार रुपए खर्च किए जाते है। वहीं, कपड़ों पर अभी तक लगभग 5 लाख रुपए खर्च हो चुके है
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos