हटके डेस्क: कई बार इंसान हड़बड़ी में ऐसी गड़बड़ी कर जाता है, जिसका नतीजा सालों तक भुगतना पड़ता है। शायद यही वजह है कि लोगों को सावधानी से कोई भी काम करने को कहा जाता है। एक छोटी सी लापरवाही के कारण इतना बड़ा नुकसान हो सकता है, जिसकी भरपाई काफी मुश्किल हो जाती है। साल 2013 में ऐसा ही एक हादसा ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ था। ये महिला एक रेस्त्रां में खाने गई थी। वहां अचानक उसे हिचकियां आने लगी, जो रुकने का नाम नहीं ले रही थी। ऐसे में रेस्त्रां के शेफ ने रेमेडी के नाम पर उसे विनेगर की जगह ओवन क्लीनर पिला दिया। इसके बाद महिला का जो हाल हुआ, उसका अंजाम आज 7 साल बाद भी वो भुगत रही है। महिला ने अब जाकर अपनी हालत और इन 7 सालों के टॉर्चर को दुनिया के साथ शेयर किया है।