46 साल की अमांडा वहीं दर्द से तड़पकर गिर गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इस बात का खुलासा हुआ कि उसे जो पिलाया गया वो विनेगर नहीं एसिड था। डॉक्टर्स ने तुरंत उसे आईसीयू में एडमिट कर लिया, जहां उन्होंने अमांडा का पेट बाहर निकाला। एसिड की वजह से उसके पेट में और आंतों में विस्फोट हो गया था।