हटके डेस्क: दुनिया में कई बार कुछ ऐसी चीजें सामने आ जाती हैं जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। लोगों को उम्मीद भी नहीं होती है कि अगले मोमेंट में उन्हें क्या मिल जाए? ऐसा ही कुछ हुआ जापान में एक ट्रेन स्टेशन के निर्माण के दौरान। मजदुर इस स्टेशन को बनाने के लिए काम कर रहे थे। पटरियां बिछाने के लिए जब खाली जमीन की खुदाई की जा रही थी तब अचानक मजदुरों के सामने कुछ ऐसी चीज आई जिसे देख सबकी चीख निकल गई। ये राज उस जमीन में 152 साल से दबी हुई थी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल, उस जमीन के नीचे बीते 152 साल से एक ऐसा कब्र छिपा था, जिसमें छोटे-छोटे गड्ढे थे। और लाशों को उसमें ठूसकर भरा गया था। इस जमीन से कुल 350 गड्ढे मिले थे। ये 1868 से वहां छिपे थे। (सभी तस्वीरें डेली मेल से)