हटके डेस्क : स्वच्छता को लेकर पूरी दुनिया में कई कैंपेन चलाए जाते हैं, जिनमें से एक पर्सनल हाइजीन यानी की खुद की साफ-सफाई रखना भी शामिल है। ठंड के दिनों में कई लोग एक दिन छोड़ कर नहाते हैं, लेकिन उससे ज्यादा बिना नहाए रहने में खुद उस इंसान को ही गंदा लगने लगता है। लेकिन आज हम आपको ऐसे इंसान से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने एक-दो नहीं बल्कि पिछले 67 सालों से अपने बदन पर पानी की एक बूंद तक नहीं डाली है। जी हां, ईरान का रहने वाला 87 साल का यह इंसान दुनिया का सबसे ज्यादा गंदा इंसान (World's dirtiest man) है। आमो हाजी (Amou Haji) नाम के इस शख्स का कहना है कि इन्होंने 67 सालों से नहाया नहीं है। यहां तक की पानी को भी हाथ नहीं लगाया है। आखिर क्यों आमो हाजी को पानी से इतना परहेज है, आइए आपको बताते हैं..