दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन चीन की देन है। इसका नाम है शंघाई मैग्लेव। इसकी स्पीड है 430 किमी प्रति घंटे। इस ट्रेन की औसतन स्पीड ही 251 किमी/घंटा है। बता दें कि 2004 में इसे पहली बार चीन में चलाया गया था। इस ट्रेन की लंबाई 153 मीटर, चौड़ाई 3.7 मीटर, ऊंचाई 4.2 मीटर है । ट्रेन में 574 यात्री सफर कर सकते हैं।