बिकने को तैयार है दुनिया का सबसे घटिया तीन-मंजिला घर, मुफ्त में भी खरीदने को तैयार नहीं कोई भी शख्स

Published : Jul 28, 2020, 10:15 AM ISTUpdated : Jul 28, 2020, 12:04 PM IST

हटके डेस्क: कोरोना काल में लगभग हर व्यापर क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में जिसे जहां से जितना पैसा मिल रहा है, वो झटपट बनाकर काम  ख़त्म करने की फिराक में है। अब इस कारण प्रॉपर्टी वर्ल्ड को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है। कई लोग अपनी प्रॉपर्टी औने-पौने दाम में बेचकर निकल रहे हैं। ऐसे में कई लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। ये लोग सस्ती प्रॉपर्टी खरीद कर अपना भविष्य सुरक्षित करने की फिराक में हैं। लेकिन यूके के लीड्स में 53 लाख में एक तीन मंजिला मकान बिकने को तो तैयार है लेकिन उसे कोई खरीदने को तैयार नहीं है। जिस इलाके में ये घर है, वहां के हिसाब से ये कीमत काफी कम है। लोग घर की ऐड देख इसे खरीदने को सामने आते हैं लेकिन जैसे ही घर के अंदर घुसते हैं, उलटे पैर भाग जाते हैं। आखिर क्या है इस घर की असलियत कि कोई मुफ्त में भी इसे खरीदने को तैयार नहीं है...   

PREV
110
बिकने को तैयार है दुनिया का सबसे घटिया तीन-मंजिला घर, मुफ्त में भी खरीदने को तैयार नहीं कोई भी शख्स

यूके के लीड्स में बने इस तीन मंजिला मकान को बेचने का ऐड दिया गया है। इसे मार्केट में 53 लाख रुपये में उतारा गया है। लेकिन घर के अंदर ऐसा सरप्राइज है, जिसे देखने के बाद शायद ही कोई इसे खरीदने को तैयार होगा। 

210

दो बेडरुम वाला ये घर बाहर से ठीक-ठाक नजर आता है। जिस इलाके में ये घर मौजूद है, उसके हिसाब से इसकी प्राइस काफी कम है। इस प्राइस को देखकर ही कई लोग इसे खरीदने को सामने आए लेकिन अन्दर जाते ही डील कैंसिल कर दी। 

310

लीड्स में बने इस घर को खरीदने के लिए आपके पास जिगर होना चाहिए। ऐसा जिगर जो अंदर मौजूद कचरे के ढेर को साफ़ कर सके। इसके लिए आपको चाहिए होंगे कई बिन बैग्स जिसमें आप कचरे को इक्कठा कर फेंक पाएंगे।  

410

घर के कमरों में मकड़ी के जले लगे हैं। हर तरफ गंदगी फैली है। इस गंदगी को आप घर  मुफ्त में खरीदेंगे। बेडरूम्स की हालत देख आपको उबकाई आ जाएगी। 

510

घर के अंदर के एक कमरे का सीन। यहां हर तरफ कचरा फैला है। कहीं बॉक्सेस कहीं प्लाटिक बैग्स तो कही खाली बॉटल्स। 

610

ऐसा लगता है कि आखिरी मालिक ने इस घर को कचरे से भरकर वहां से अलविदा कर लिया। इसके बाद से घर के अंदर ना कोई गया ना ही इसकी किसी  ने साफ़-सफाई करवाई। अब जब इसे बेचने की तैयारी चल रही है तो इस कचरे से भरे घर को कोई खरीददार नहीं मिल रहा। 

710

घर का बाथरूम भी उतना ही गन्दा है। जहां वॉलपेपर उखड़े हैं तो बाथटब में भी मकड़ी की जाली लगी है। 

810


ये है इस घर का लिविंग रूम। यहां भी हर तरफ कचरा फैला है। जो भी इंसान घर को खरीदने आता है, वो अंदर का हाल देख भाग जाता है। कई लोगों ने कहा कि वो मुफ्त में भी इस गंदे घर को नहीं खरीदेंगे।  

910

घर के दूसरे बेडरूम का कुछ ऐसा हाल है। यहां बिस्तर पर गंदे कपड़ों का अम्बार लगा है। साथ में कमरे के वॉलपैपर्स भी उतर चुके हैं। 

1010

बताया जा रहा है कि इसके पुराने मालिक को कचरे की वजह से निकाल दिया गया था। लेकिन उसने जाने से पहले कुछ भी साफ नहीं किया। अब ये घर कचरे के साथ ही सेल पर लगा दिया गया है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories