इस जानवर के दूध से बनता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, 1केजी के दाम में खरीद सकते हैं 15 ग्राम से ज्यादा सोना

हटके डेस्क : आमतौर पर हम लोग गाय और भैंस के दूध का पनीर (Cottage cheese) खाते हैं, जिसकी कीमत 300 से 600 रुपए किलो होती है। लेकिन दुनिया के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं, जहां पर गधी के दूध का पनीर बनाया जाता है। गधी के दूध के पनीर (donkey milk cottage cheese) की कीमत इतनी की इसमें 15 ग्राम सोना खरीदा जा सके। इस पनीर के खास गुणों को देखते हुए दुनिया में इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है। बता दें कि गधी के दूध में मां के दूध जैसे गुण होते हैं। इसका दूध कुछ बीमारियों में काफी फायदेमंद भी होता है। इसलिए इसके दूध से दुनिया का सबसे महंगा पनीर बनाया जाता है। तो चलिए आइए आज आपको बताते है कहा बनता है गधी के दूध का पनीर और इसके फायदे क्या-क्या हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 6:57 AM IST
110
इस जानवर के दूध से बनता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, 1केजी के दाम में खरीद सकते हैं 15 ग्राम से ज्यादा सोना

ये कोई आम पनीर नहीं बल्कि सर्बिया (Serbia) में बनने वाला स्पेशल गधी के दूध का पनीर है। इस पनीर को दुनिया में सबसे महंगा पनीर माना जाता है। 1 किलो पनीर की कीमत लगभग 78 हजार रुपए है।

210

आप सोच रहें होंगे कि आम तौर पर अच्छे से अच्छे पनीर हमें 300 से 600 रुपए किलो मिल जाता है। फिर इस पनीर में ऐसा क्या खास है जो ये इतना महंगा बिकता है।

310

ये पनीर इसलिए भी खास है क्योंकि ये गाय-भैंस के दूध से नहीं बल्कि गधी के दूध से बनाया जाता है। कहते है कि गधी के दूध में मां के दूध जैसे गुण होते हैं और बच्चे को पहले दिन से ही ये दूध पिलाया जा सकता है। इसका दूध कुछ बीमारियों में काफी फायदेमंद होता है, तभी तो इसके दूध का बनाया पनीर इतना महंगा होता है।

410

बता दें कि दुनिया का सबसे महंगा पनीर यूरोपीय देश सर्बिया के एक फॉर्म में बनाया जाता है, इस फॉर्म को जैसाविका (Zasavica) के नाम से जाना जाता है। यहां पर गधों को रखकर उनके दूध से पनीर बनाया जाता है।

510

उत्तरी सर्बिया में स्थित जैसाविका फॉर्म में 200 से ज्यादा गधे पाले गए हैं। गाय-भैंस की तुलना में गधी बहुत ही कम दूध देती है। एक गधी से एक लीटर दूध भी नहीं मिल पाता है। इस फॉर्म में सारे गधों के दूध से सिर्फ 15 किलो तक ही पनीर बन पाता है।

610

वैसे सभी गधों के दूध से इतना महंगा पनीर नहीं बनता है। सिर्फ बाल्कन प्रजाति के गधों का दूध पौष्टिक माना जाता है, जो सर्बिया और मांटेनेग्रो में पाए जाते हैं।

710

इस गधी के दूध में कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। अगर अस्थमा और ब्रोंकाइटिस के रोगी इसका इस्तेमाल करें, तो उन्हें काफी फायदा होता है। वहीं जिन लोगों को गाय के दूध से एलर्जी होती है, वो गधी का दूध या पनीर इस्तेमाल करते हैं। 

810

इस पनीर का प्रोडक्शन कम होने के कारण इसकी कीमत बहुत ज्यादा हैं। इसके खरीदार ज्यादातर विदेशी लोग होते हैं। कहा जाता है कि गधी के दूध से साबुन और शराब का उत्पादन भी करता है।

910

ये पनीर 2012 में तब चर्चा में आया था, जब कहा गया था कि सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को इस पनीर की सप्लाई की जाती है, हालांकि नोवाक ने इस खबर को  गलत बताया था।

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos