हटके डेस्क : आमतौर पर हम लोग गाय और भैंस के दूध का पनीर (Cottage cheese) खाते हैं, जिसकी कीमत 300 से 600 रुपए किलो होती है। लेकिन दुनिया के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं, जहां पर गधी के दूध का पनीर बनाया जाता है। गधी के दूध के पनीर (donkey milk cottage cheese) की कीमत इतनी की इसमें 15 ग्राम सोना खरीदा जा सके। इस पनीर के खास गुणों को देखते हुए दुनिया में इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है। बता दें कि गधी के दूध में मां के दूध जैसे गुण होते हैं। इसका दूध कुछ बीमारियों में काफी फायदेमंद भी होता है। इसलिए इसके दूध से दुनिया का सबसे महंगा पनीर बनाया जाता है। तो चलिए आइए आज आपको बताते है कहा बनता है गधी के दूध का पनीर और इसके फायदे क्या-क्या हैं।