लेकिन अब जिस जगह उन्होंने वेडिंग ऑर्गनाइस करवाई थी, उस होटल ने उन्हें 2021 तक शादी पोस्टपोंड करने को कह दिया है। इतनी तैयारियों के बाद ऐसा होने से उन्हें काफी दुःख पहुंचा है। लेकिन सबसे ज्यादा तकलीफ शादी की डेट्स आगे बढ़ने का है। अब इस कपल की शादी 22 अप्रैल 2021 को रिशिड्यूल हुई है।