हटके डेस्क: दुनिया ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक ऐसा दिन देखने को मिलेगा, जब लोग अपने घरों में बंद हो जाएंगे। आसमान की ऊंचाइयों को नापने का सपना ऐसा टूटेगा कि लोग अपनों से भी नहीं मिल पाएंगे। घर से बाहर निकलना यानी मौत को आमंत्रण देना हो जाएगा। ईद जैसा त्योहार, जिसकी रौनक हर देश के बाजारों, गली-मोहल्ले में देखने को मिलती है, वहां सन्नाटा छाया रहेगा। इस साल रमजान के महीने में कई देशों ने मस्जिद बंद करवा दिए। जिन्होंने ऐसा नहीं किया, वहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े। सोशल मीडिया पर सऊदी अरब से मक्का की तस्वीरें सामने आई। ईद उल फितर के नमाज को पढ़ने के लिए जहां हर साल अल्लाह के इस दर पर नमाजियों की भीड़ लगी रहती थी, इस साल यहां सन्नाटा छाया रहा। वायरस के कहर का ऐसा मंजर है कि पूरे रमजान लोगों को मस्जिद ना आने देने के बावजूद रमजान के पाक महीने में यहां कोरोना के मामले चार गुना ज्यादा बढ़ गए। सोशल मीडिया पर मक्का की सैटेलाइट तस्वीरें शेयर की गई। चीन के एक वायरस ने कुछ इस तरह खाली करवा दिया अल्लाह का दर...