किरायेदार के घर से आती थी तेज बदबू, पड़ी डांट तो बियर की बोतलों में सूसू कर भाग गया पूरा परिवार

Published : Sep 15, 2020, 02:39 PM ISTUpdated : Sep 16, 2020, 08:52 AM IST

हटके डेस्क: अपने घर का सपना दुनिया के हर शख्स का होता है। लेकिन कई लोग हैं जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है। ऐसे में वो दूसरों के घर को रेंट पर लेकर रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे घटिया किरायेदार की करामात की तस्वीरें वायरल हुई। दूसरे के घर में रेंट पर रह रहा ये परिवार जब घर छोड़ कर गया तो मकानमालिक घर की हालत देख हैरान रह गया। इस किरायेदार ने घर में इतना कचरा फैलाया था जिसे साफ़ करने में चार लोगों को सात घंटे का समय लग गया। घर में चूहों का आतंक था साथ ही हर जगह बियर की बोतलों में सूसू कर फैलाया गया था। मकानमालिक ने इसकी फोटोज क्लिक कर लोगों के साथ शेयर की। 

PREV
16
किरायेदार के घर से आती थी तेज बदबू, पड़ी डांट तो बियर की बोतलों में सूसू कर भाग गया पूरा परिवार

ये तस्वीरें मेनचेस्टर से सामने आई। वालमेरसली में रहने वाले एक परिवार के घर कुछ दिनों पहले एक किरायेदार आया। लेकिन जब उन्हें घर छोड़ने को कहा गया तब उन लोगों ने पूरे घर में कचरा फैलाया और भाग गए। 

26

मकानमालिक ने उनके घर छोड़ने के एक हफ्ते बाद घर का दरवाजा खोला। इसके बाद वहाँ इतना कचरा दिखा जिसके बाद उन्होंने सीनियर वेस्ट रिमूवल टीम को बुलाया ताकि वो कचरा साफ़ कर सके। 

36

टीम ने चार लोगों को इसके लिए हायर किया। उन्होंने 7 घंटे तक घर की साफ़-सफाई की।  जहां उन्हें कई बियर की बोतलें मिली जिसमें सूसू भरा हुआ था। साथ ही पूरे घर में चूहों का आतंक था। 

46

सीनियर वेस्ट रिमूवलस के ओनर वार्रेन सीनियर ने कहा कि उन्होंने घर के अंदर जो देखा वो आजतक का सबसे गंदा अनुभव था। घर में इतना कचरा था कि पूरे मोहल्ले में इसकी बदबू आ रही थी। 

56

घर में कचरे का पहाड़ था। बाथरूम में कुछ ऐसी कुछ ऐसी गंदगी दिखी। पूरा बाथरूम कचरे से भरा था। टॉयलेट से लेकर बेसिन तक कचरे की वजह से जाम हो चुका था।  
 

66

मकानमालिक ने बताया कि किरायेदार के घर छोड़ने के बाद उसके फ्लैट से तेज बदबू आ रही थी। ऐसे में उसने कचरा साफ़ करने वाले को बुलाया। पहले वाले कमरे में तो उन्हें कुछ नहीं मिला लेकिन अंदर जाते ही कचरे का ढेर देख उनके होश उड़ गए। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो देख इन्हें दुनिया का सबसे घटिया किरायेदार घोषित किया। 


 

Recommended Stories