कोरोना में बदल गया था डॉक्टर की चमड़ी का रंग, 5 महीने मौत से लड़ने के बाद आखिरकार हार गया योद्धा

हटके डेस्क: कोरोना वायरस एक ऐसा संक्रमण है, जो किसी को भी अपनी चपेट में ले लेता है। ये जानलेवा वायरस काफी खतरनाक है। अभी तक इसका इलाज नहीं मिला है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इस वायरस की चपेट में आने के कई महीनों बाद तक इंसान में इससे जान जाने का खतरा बना रहता है। चीन के वुहान के डॉक्टर हु वेइफ़ेंग जनवरी में ही कोरोना के शिकार हो गए थे। इसके बाद पिछले 5  महीने से वो कोरोना से जंग लड़ रहे थे। लेकिन आखिरकार वो जंग हार गए और उनकी मौत हो गई। डॉ हु का मामला तब चर्चा में आया था, जब इलाज के दौरान उनकी स्किन काली हो गई थी... 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2020 12:08 PM IST / Updated: Jun 02 2020, 07:26 PM IST
110
कोरोना में बदल गया था डॉक्टर की चमड़ी का रंग, 5 महीने मौत से लड़ने के बाद आखिरकार हार गया योद्धा

जनवरी में कोरोना संक्रमितों के इलाज के दौरान ही डॉ हु वायरस की चपेट में आ गए थे। अब चीन के वेबसाइट द पेपर ने उनकी मौत की पुष्टि की है। 

210

42 साल के इस डॉक्टर का पिछले एक महीने से आईसीयू में ट्रीटमेंट चल रहा था। डॉ हु चीन में कोविड 19 को लेकर सबसे पहले आवाज उठाने वाले ली वेलिआंग के करीबी थे। 

310

डॉ हु जिस वुहान सेंट्रल हॉस्पिटल में काम करते थे, वहां के पांच डॉक्टरों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई। डॉ हु बीते 39 दिन से और अधिक सीरियस हो गए थे।  

410

कोरोना की वजह से उनके स्किन का रंग एकदम बदल गया था। ये कोरोना का एक नया सिम्प्टम था। इस कारण डॉ हु चर्चा में आए थे। 
 

510

हालांकि 6 अप्रैल को बीजिंग के एक टीवी शो में दिखे डॉ हु बीमारी से ठीक हो रहे थे। उनका रंग भी धीरे-धीरे साफ़ हो रहा था। 
 

610

डॉक्टरों ने बताया था कि कोरोना से लड़ने के लिए दी जा रही दवाइयों के कारण उनका ऐसा रंग हुआ था। जो समय के साथ ठीक हो जाएगा। लेकिन उससे पहले ही डॉ हु की मौत हो गई।  

710

लाल घेरे में डॉ हु। वो कोरोना से पहले फुटबॉल टीम के सदस्य भी थे। डॉ हु को 18 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 
 

810

डॉ हु के साथ डॉ यी जो उसी अस्पताल में काम करते थे, भी उसी दिन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दोनों का एक ही साथ इलाज चल रहा था। डॉ यी जहां रिकवर कर रहे हैं, वहीं डॉ हु को बोलने में काफी दिक्कत हो रही थी।

910

वुहान सेंट्रल हॉस्पिटल में काम करने वाले ली वेलिआंग (लेफ्ट) ने सबसे पहहले कोरोना को लेकर लोगों को इन्फॉर्म किया था। इसके बाद उनपर फेक खबर फैलाने का आरोप लगा और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। वहीं डॉ जहु (राइट) ने ली की मदद की थी। लेकिन बाद में वो खुद कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद 9 मार्च को कोरोना से उनकी मौत हो गई। 
 

1010

डॉ जिआंग (लेफ्ट) और डॉ में ज़्होंगमिंग (राइट) भी वुहान सेंट्रल हॉस्पिटल में काम करते थे। दोनों की मौत कोरोना से हो गई। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos