हटके डेस्क: 2020 में कोरोना की वजह से कई देश कब्रिस्तान में बदल गए। लाखों लोग इस वायरस की वजह से काल के गाल में समा गए। दुनिया को कई महीनों तक लॉकडाउन झेलना पड़ा। कोरोना को दुनिया में फैलाने वाले चीन ने इसकी जिम्मेदारी से भी पल्ला झाड़ लिया। देश ने यहां तक कह दिया कि ये वायरस उसके देश से नहीं फैला। चीन के लैब से कोरोना बनाकर फैलाया गया इसका भी इल्जाम इस देश पर लगा। लेकिन चीन ने इससे भी इंकार कर दिया। जनवरी से अक्टूबर आ गया लेकिन इस वायरस का इलाज नहीं मिल पाया है। किसी देश के पास इसका इलाज नहीं है, इस कारण हर देश लोगों को प्रिकॉशंस लेने की रिवेस्ट कर रहा है। लेकिन चीन में शायद अब कोरोना का डर नहीं है। यहां से सामने आई ;लेटेस्ट तस्वीरें देख कई लोगों ने शक जताया है कि इस देश के पास कोरोना वैक्सीन मौजूद है। लेकिन ये दुनिया से इसे छिपा रहा है। यहां जिस स्पोर्ट्स सेंटर को कोरोना अस्पताल बनाया गया था, अब वहां बास्केटबॉल मैच का आयोजन हो रहा है, जिसे देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे। तस्वीरें देख आप भी दंग रह जाएंगे। साथ ही आपके मन में भी यही सवाल आएगा कि क्या कोरोना चीन की साजिश थी?