तस्वीरें देख खौल जाएगा खून: जिस वुहान से फैला कोरोना, वहां से 4 अक्टूबर को लीक हुई ये PHOTOS

हटके डेस्क: 2020 में कोरोना की वजह से कई देश कब्रिस्तान में बदल गए। लाखों लोग इस वायरस की वजह से काल के गाल में समा गए। दुनिया को कई महीनों तक लॉकडाउन झेलना पड़ा। कोरोना को दुनिया में फैलाने वाले चीन ने इसकी जिम्मेदारी से भी पल्ला झाड़ लिया। देश ने यहां तक कह दिया कि ये वायरस उसके देश से नहीं फैला। चीन के लैब से कोरोना बनाकर फैलाया गया इसका भी इल्जाम इस देश पर लगा। लेकिन चीन ने इससे भी इंकार कर दिया। जनवरी से अक्टूबर आ गया लेकिन इस वायरस का इलाज नहीं मिल पाया है। किसी देश के पास इसका इलाज नहीं है, इस कारण हर देश लोगों को प्रिकॉशंस लेने की रिवेस्ट कर रहा है। लेकिन चीन में शायद अब कोरोना का डर नहीं है। यहां से सामने आई ;लेटेस्ट तस्वीरें देख कई लोगों ने शक जताया है कि इस देश के पास कोरोना वैक्सीन मौजूद है। लेकिन ये दुनिया से इसे छिपा रहा है। यहां जिस स्पोर्ट्स सेंटर को कोरोना अस्पताल बनाया गया था, अब वहां बास्केटबॉल मैच का आयोजन हो रहा है, जिसे देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे। तस्वीरें देख आप भी दंग रह जाएंगे। साथ ही आपके मन में भी यही सवाल आएगा कि क्या कोरोना चीन की साजिश थी? 

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2020 4:51 AM IST / Updated: Oct 06 2020, 10:26 AM IST
19
तस्वीरें देख खौल जाएगा खून: जिस वुहान से फैला कोरोना, वहां से 4 अक्टूबर को लीक हुई ये PHOTOS

ये तस्वीर वुहान स्पोर्ट्स  सेंटर की है, जहां अब मैचों का आयोजन किया जा रहा है। यहां आयोजित बास्केटबॉल मैच देखने के लिए करीब साढ़े 7 हजार लोग जुटे। मैच में किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया था। 

29

इस स्पोर्ट्स सेंटर को फरवरी में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल फैसिलिटी में बदल दिया गया था। वहाँ बेड्स लगाकर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा था। 

39

ये तस्वीर 5 मार्च की है। जब चीन ने  कोरोना के कारण कई स्पोर्ट्स हॉल, एक्सिबिशन सेंटर और यूनिवर्सिटी बिल्डिंग्स को अस्पताल में बदल दिया था। उस समय चीन इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा था। 

49

ये तस्वीर 4 अक्टूबर की है। अब चीन में उसी स्पोर्ट्स सेंटर में बास्केटबॉल मैच हो रहा है। इसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे इस देश में कोरोना का नामोनिशान नहीं है। 

59

8 मार्च तक ये जगह मरीजों से भरी पड़ी थी। यहां करीब 570 मरीजों का इलाज किया गया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उस दौरान चीन कोरोना के रोकथाम के लिए एक्टिव था। 

69

लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं है। लोग बिलकुल नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं।  कई लोग बिना मास्क के ही नजर आए। वहीं जहां अन्य देशों में भीड़ इकठ्ठा करने पर बैन लगा है, वहां चीन में एक छत के नीचे साढ़े सात हजार लोग थे। 

79

बता दें कि 5 अक्टूबर को चीन में कुछ हवाई यात्रियों को बंधक बना लिया गया। वो कोरोना के मरीज थे और चीन में ट्रैवल कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ये यात्री जकार्ता से वुहान ट्रैवल कर रहे थे। 
 

89

चीन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 हजार 470 है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 4 हजार 634 है। 

99


चीन में लॉकडाउन जनवरी से लगाया गया था। इसके बाद वहां 8 अप्रैल से लॉकडाउन हटा भी दिया गया था। अब तो चीन ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू कर दी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos