आंकड़ों के मुताबिक, नंदीग्राम में करीब 2,200 हेक्टेयर में मछली पालन हो रहा है। नंदीग्राम में मछली पालन के करीब 250 यूनिट हैं। इनमें 16,000 से ज्यादा किसानों को रोजगार मिला हुआ है। नंदीग्राम से सालाना 4,000 टन झींगा और दूसरी मछलियों का उत्पादन हो रहा है। यहां का प्रोडक्ट्स चीन, ताइवान, अमेरिका और जापान तक भेजा जा रहा है।