PHOTOS: महामारी के बीच बंगाल में 6th फेज के लिए वोटिंग के दौरान ऐसा दिखा नजारा

Published : Apr 22, 2021, 09:40 AM ISTUpdated : Apr 22, 2021, 12:38 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पिछले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल में कोरोना के केस लगातार बढ़े हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 10,784 नए केस आ चुके हैं। यहां एक दिन में 58 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच गुरुवार को छठवें फेज के लिए वोटिंग के दौरान काफी सतर्कता देखने को मिली। वोटरों से सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा मास्क लगाने पर जोर दिया गया। जिन वोटरों के पास मास्क नहीं थे, उन्हें चुनाव आयोग ने मास्क मुहैया कराए। बता दें कि छठवें चरण में 43 सीटों हैं। इन पर 306 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें बंगाल में 8 फेज में चुनाव प्रक्रिया होना है।   

PREV
16
PHOTOS: महामारी के बीच बंगाल में 6th फेज के लिए वोटिंग के दौरान ऐसा दिखा नजारा

यह भी जानें
यहां पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट, तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों और 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हुई। 17 अप्रैल के पांचवें चरण में 45 सीट के साथ अब 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी। रिजल्ट 2 मई को आएगा। बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। ममता बनर्जी यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज हैं। इससे पहले 34 साल तक वामपंथियों ने सरकार चलाई। 

दिव्यांग मतदाता को वोट डलवाने ले जाता उसका परिजन। पोलिंग बूथ पर ड्यूटी करने वाली महिला कर्मचारियों और मतदाताओं के बच्चों के खेलने का इंतजाम भी किया गया था।
 

26

पश्चिम बंगाल के 6 वें चरण में चल रहे मतदान के दौरान सभी आवश्यक COVID सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच वोटिंग के लिए लाइन में खड़े मतदाता।

36

उत्तर 24-परगना जिले के 98-स्वरूपनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 56 (गोबिंदपुर पूर्बापारा एफपी स्कूल) में मतदाताओं की झलक। दूसरी तस्वीर पूर्ब बर्धमान जिले के 269 पूर्बस्थली उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या- 60 की है। 

46

कोविड -19 प्रोटोकॉल  के तहत 273 ऑसग्राम (एससी) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरबा बर्धमान जिले के मतदान केंद्र पर टेम्परेचर जांचती कर्मचारी।

56

पूर्ब बर्धमान जिले के 273 ऑसग्राम (एससी) विधानसभा क्षेत्र के मॉडल मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह मतदान प्रक्रिया से पहले की झलक।
 

66

पहली तस्वीर उत्तर 24 परगना जिले के 104 नैहाटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 01 की है। यहां प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को सैनिटाइज किया गया। दूसरी तस्वीर मतदान केंद्र संख्या 88 की है।

Recommended Stories