अब बता दें की रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया 1991 में बड़ौदा लोकसभा, जबकि अरविंद त्रिवेदी साबरकांठा सीट से सांसद चुने गए थे। दीपिका को इस चुनाव में 276,038 वोट मिले थे, जबकि उनके विरोधी कांग्रेस के उम्मीदवार को 241,850 वोट मिले थे।
(मोदी और आडवाणी के साथ पिछले दिनों की तस्वीर)