33 साल की एक्ट्रेस देगी ममता के एक 'मिनिस्टर' को टक्कर, ये है दोनों की कहानी

पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल को लेकर जबर्दस्त गहमागहमी का माहौल है। वैसे तो बंगाल में हर चुनाव में ग्लैमरस का जादू सिर चढ़कर बोलता है, लेकिन यह चुनाव कुछ ज्यादा ही रंगत में हैं। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ने ही टॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को टिकट दिया है। इसमें कई सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने के आसार हैं। ऐसी ही एक सीट है बेहाला पश्चिम। यहां से भाजपा ने लोकप्रिय बंगाली एक्ट्रेस श्राबंती (सरबंती)चटजी को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला तृणमूल के दिग्गज नेता और राज्य मंत्री पार्थ चटर्जी से होगा। श्राबंती ने यहां से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 11:15 AM / Updated: Mar 19 2021, 12:47 PM IST
16
33 साल की एक्ट्रेस देगी ममता के एक 'मिनिस्टर'  को टक्कर, ये है दोनों की कहानी

श्राबंती बेहाला में डोर-टू-डोर प्रचार पर ज्यादा जोर दे रही हैं। हाल में उन्होंने मीडिया से कहा था कि जब उन्हें मालूम चला कि बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया है, तो उन्हें बहुत खुशी हुई थी।

26

बता दें कि श्राबंती (Srabanti Chatterjee) ने 1 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा था।

36

श्राबंती ने 2003 में राजीव कुमार बिस्वास से मैरिज की थी। हालांकि यह शादी 13 साल चली। इसके बाद श्राबंती ने 2016 में कृष्णन व्रज से शादी की। यह महज एक साल ही टिक सकी। इसके 2 साल बाद श्राबंती ने रोशन सिंह से शादी की। लेकिन 2019 में कपल अलग हो गया।

(कृष्णन व्रज के साथ श्राबंती)

46

पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी सरकार में शिक्षा मंत्री हैं। लेकिन इनका नाम पोंजी घोटाले में आ चुका है। CBI कई बार इस मामल में इनसे पूछताछ कर चुकी है।

56

13 अगस्त, 1987 को जन्मीं श्राबंती टॉलीवुड में जाना-पहचाना नाम हैं। 33 साल की श्राबंती ने 10 साल की उम्र में 1997 में सिनेमा में कदम रखा था। श्राबंती की पहली फिल्म मयार बाधोन थी। इन्होंने 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

66

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos