दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को हुगली जिले के पुरसुराह विधानसभा इलाके में रोड शो निकाला। उन्होंने यहां के भाजपा के उम्मीदवार बिमान घोष के लिए वोट मांगी। जहां उन्होंने बंगाली टाइगर के अंदाज में दहाड़ते हुए कहा कि अब प्रदेश में बदलाव आएगा। ना तो अब यहां कोई दंगे होंगे और ना ही किसी की बेवजह हत्या होगी। क्योंकि यह भाजपा का आदर्श वाक्य है। प्रदेश में सब जगह शांति होगी।