PHOTOS: जब चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, तो यूं टूट पड़े लोग, जैसे मैच में होता है

कोलकाता.  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की 30 सीटों पर पहले चरण के तहत 27 मार्च को वोटिंग होगी। 25 मार्च को चुनावी शोरगुल पर विराम लगने से पहले मानों भाजपा ने अपनी पूरी जान लड़ा दी। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से अधिक भाजपा की रैलियां और सभाएं हुईं। खासकर स्टार प्रचारकों की। पश्चिम बंगाल में होने जा रहे इस बार के विधानसभा चुनाव देश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इसी वजह से तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में 294 सीटे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गौतम गंभीर यहां रोड शो करने पहुंचे। उन्हें देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग उनके यूं दीवाने दिखे, मानों वे कोई क्रिकेट मैच खेलने आए हों। इस दौरान उन्होंने ट्वीट किया-घर वापिस आने वाले को बाहरी नहीं, अपना कहते हैं!

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 11:38 AM IST / Updated: Mar 25 2021, 05:10 PM IST

16
PHOTOS: जब चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, तो यूं टूट पड़े लोग, जैसे मैच में होता है

पूर्व दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर यहां पश्चिमी मिदनापुर के दांतन विधानसभा में तुर्का रथताला मठ में रैली, फिर बांकुड़ा जिले के सोनामुखी विधानसभा के जोनामुखी रोड पर रोड शो और हुगली जिले चीनसुराह विधानसभा में लिटचू ताला मठ में रैली करने आए थे।

26

गौतम गंभीर जब रोड शो करने पहुंचे, तो लोगों ने उनका यूं स्वागत किया। यह नजारा ठीक वैसा था, जैसा अकसर मैचों के दौरान खिलाड़ियों के सम्मान में किया जाता है।

36

गौतम गंभीर का रोड शो के दौरान साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान मंच के आगे हजारों लोग मौजूद थे।

46

गौतम गंभीर ने ऐसी भीड़ कई बार देखी, लेकिन बंगाल के चुनाव में भाजपा के लिए ऐसा हुजुम देखकर वे मुस्करा दिए।

56

गौतम गंभीर के रोड शो के दौरान उनके साथ हजारों भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग चल रहे थे।

66

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos