कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की 30 सीटों पर पहले चरण के तहत 27 मार्च को वोटिंग होगी। 25 मार्च को चुनावी शोरगुल पर विराम लगने से पहले मानों भाजपा ने अपनी पूरी जान लड़ा दी। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से अधिक भाजपा की रैलियां और सभाएं हुईं। खासकर स्टार प्रचारकों की। पश्चिम बंगाल में होने जा रहे इस बार के विधानसभा चुनाव देश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इसी वजह से तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में 294 सीटे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गौतम गंभीर यहां रोड शो करने पहुंचे। उन्हें देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग उनके यूं दीवाने दिखे, मानों वे कोई क्रिकेट मैच खेलने आए हों। इस दौरान उन्होंने ट्वीट किया-घर वापिस आने वाले को बाहरी नहीं, अपना कहते हैं!