बंगाल में मोदी की जनसभाओं में कोविड गाइडलाइन का पालन करने सभास्थल पर दिखी '2 गज' की दूरी

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल के पांचवें चरण की वोटिंग के बाद सिर्फ 3 चरण बचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आसानोल और गंगारामपुर में दो पब्लिक मीटिंग करने पहुंचे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभास्थल पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लोगों को बैठाने कुर्सियां भी दूर-दूर रखी गई हैं। उन्हें मास्क भी दिए गए। बता दें कि यहां पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट, तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों और 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हुई। 17 अप्रैल के पांचवें चरण में 45 सीट के बाद 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी। रिजल्ट 2 मई को आएगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2021 2:41 AM IST / Updated: Apr 17 2021, 12:17 PM IST

13
बंगाल में मोदी की  जनसभाओं में कोविड गाइडलाइन का पालन करने सभास्थल पर दिखी '2 गज' की दूरी

मोदी के सभास्थल पर लोगों को दूर-दूर बैठाने ऐसे इंतजाम किए गए, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
 

23

ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी चुनाव सभा में कोविड गाइडलाइन को लेकर ऐसे इंतजाम किए गए।

33

मोदी के स्वागत में सभास्थल को यूं सजाया गया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos