चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हलफनामे के मुताबिक, ममता बनर्जी के पास कुल 16.72 लाख रुपए की संपत्ति है। उनके पास 69 हजार 255 रुपए नकद हैं। जबकि 13 लाख 53 हजार रु बैंक में जमा हैं। ममता ने 18 हजार 490 रुपये नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में जमा किए हैं। इतना ही नहीं ममता ने 2019-20 में 1 लाख 85 हजार रु टीडीएस चुकाया।