आरोपियों के सपोर्ट में क्यों आगे आए लोग: नुसरत जहां रफी और उसके सजायाफ्ता हत्यारों के परिवारों ने एक-दूसरे पर मामले को बेवजह नया मोड़ देने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए फेनी सिटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शन किए।
नुसरत के भाई ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस: रविवार की सुबह नुसरत के भाई महमूदुल हसन नोमान ने फेनी प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अदालत ने पर्याप्त सबूतों के आधार पर फैसला सुनाया है, लेकिन कुछ लोग मामले को दूसरी दिशा में ले जाने के लिए अफवाहें और झूठ फैला रहे हैं।